खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही…72 सिलेंडर जप्त…व्यवसायियों में मचा हड़कंप।

खबर खास बिलासपुर छत्तीसगढ़। जिले के शहरी क्षेत्रों में लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर का व्यापारिक संस्थानों में उपयोग का अवैध खेल चल रहा था वहीं इसके रोकथाम के लिए जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन थे।
किंतु खाद्य विभाग में युवा अधिकारी के आते ही अवैध रिफिलिंग करने वाले और घरेलू गैस सिलेंडर का बेखौफ उपयोग करने वाले व्यापारिक संस्थानों में छापामार कार्यवाही करते ही हड़कंप मच गया। दूसरी ओर गैर जिम्मेदार अधिकारियों की पोल खुल गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज खाद विभाग के प्रमुख अधिकारी नें पूरी टीम के साथ 9 संस्थानों में छापामार कार्रवाई कर सिलेंडर का अवैध इस्तेमाल और कालाबाजारी करनें वालों को चेतावनी दे दी।
प्रमुख अधिकारी और टीम को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया वही अलग-अलग स्थानों में जांच के बाद 70 से अधिक घरेलू सिलेंडर और अवैध रिफिलिंग का सामान जप्त किया गया है..जो अपने आप में एक सवाल है!
पाठकों को बतलाते चलें कि सुबह से खाद्य विभाग के खाद्य नियंत्रक अनुराग सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर अलग-अलग संस्थानों में छापामार कार्रवाई की गई।
इस दौरान पुराना बस स्टैंड में स्थित अवैध रिफिलिंग करते हुए दुकानदार को पकड़ा वही अग्रसेन चौक लिंक रोड व बुधवारी बाजार में अलग-अलग खाद्य संस्थानों में कार्रवाई कर 72 सिलेंडर जप्त किया गया है..
एक्ट द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय और वितरण विनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान खाद्य नियन्त्रक अनुराग सिंह भदौरिया सहित सहायक खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह,राजीव लोचन तिवारी खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार,धीरेंद्र कश्यप, मंगेशकान्त,अब्दुल कादिर शामिल थे।
एक सवाल कि खाद्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में दो खाद्य निरीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है कि बिना किसी वैध कागजात के सिलेंडर टंकी की बिक्री तो नहीं कि जा रही है या फिर घरेलू सिलेंडर लाल टंकी का व्यवसायिक उपयोग तो नहीं किया जा रहा, बावजूद इसके आज की कार्यवाही नें इन दोनों अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं देखना होगा कि खाद्य नियंत्रक द्वारा क्या इन लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है या फिर उनकी लापरवाही को अनदेखा करते हुए बख्स दिया जाता है।