छुटभैये कांग्रेसी नेता ने भाजपा कार्यकर्ता को फ़ोन पर दी अश्लील गाली और धमकी…पेण्ड्रा थाने में कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर/जीपीएम / भाजपा के प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की लोकप्रियता और मिल रहे जनसमर्थन व हार के भय से बौखलाए कांग्रेस के छुटभैये नेता अपना आपा खो रहे है फोन पर अश्लीलता भरे संवाद कर रहे हैं उन्हें कानून का भय है ना चिंता।
दरअसल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकुर गुप्ता एवम कार्यकर्ता गर्वदिप साहू ने पेण्ड्रा थाने में जाकर आरोपित के खिलाफ एक गंभीर लिखित शिकायत दर्ज कराई है…
.
आवेदन पत्र में साफ तौर से लिखा है की पेण्ड्रा के कांग्रेस नेता पवन केशरवानी ने उसे फ़ोन कर गन्दी गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी देकर देख लेने की बात कही….जिसकी रिकॉडिंग लेकर भाजपा नेताओं के साथ प्रार्थी गर्वदिप साहू ने पेण्ड्रा थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई है…
बता दे कि अभी कुछ दिन पहले ही पवन केशरवानी भाजपा छोड़ कर कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किए है।
फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है….इधर भाजपा कार्यकर्ताओ ने कहा की इस तरह कांग्रेसी नेताओं द्वारा धमकी देकर गुंडागर्दी का वातावरण,आतंक और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है ताकि बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र में अपने बीजेपी प्रत्याशी के लिए मतदाताओं से वोट डालने की अपील ना कर सकें।