मुखबिर से मिली टिप…अवैध रूप से लोहा कबाड़ परिवहन करते वाहन सहित आरोपी गिरफ्तार।

अवैध रूप से लोहा कबाड़ समान परिवहन करते, माजदा वाहन चालक आरोपी थाना कोटा के गिरफ्त में।
गिरफ्तार आरोपी
नरेंद्र चौधरी पिता सोनपति चौधरी उम्र 34 साल साकिन पेंड्रा थाना पेंड्रा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि बेलगहना की ओर से एक टाटा 1215 वाहन क्रमांक सीजी 10 एक्यू 7587 में अवैध लोहा कबाड़ का सामान लेकर जा रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया,उनके निर्देशन में टीम गठित कर कोटा के खोली फाटक के पास घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोककर वाहन के संबंध में एवं कबाड़ सामान के संबंध में जरूरी कागजात नहीं होना पाए जाने से, उक्त माल एवं वाहन को चोरी का माल होना युक्तियुक्त संदेह पाए जाने से समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश चन्द्रा , प्रधान आर.431 निलाकर सेठ ,आर.1309 गोविंदा जायसवाल,1109 मिथलेश सोनवानी , दीप कंवर, आर.1507 अजय सोनी,आर 1305 चंदन मानिकपुरी आर 1254 अंकित जायसवाल की विशेष भूमिका रही।