बिलासपुर

इन्वेस्टिगेशन से सुलझी “अंधे कत्ल” की गुत्थी…अवैध संबंध शंका की चर्चा बनी हत्या का कारण…आरोपी गिरफ्तार।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कहते हैं अपराधी कितना भी शातिर हो,अपराध से अपराधी तक पहुंचने में पुलिस इन्वेस्टिगेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सरकंडा पुलिस ने भी अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझाने में इन्वेस्टिगेशन करते हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक अशोक यादव उर्फ लालू पिता श्याम सुंदर यादव उम्र 32 साल साकिन शिव नगर लिंगियाडीह थाना सरकंडा बिलासपुर थाना आकर सूचना दिया कि दिनांक 05.10.2022 को प्रातः 06:00 बजे करीब के लोगो से उसे जानकारी मिली कि उसका भैया संतोष यादव उर्फ देवारी पिता श्यामसुंदर यादव उम्र 38 साल साकिन लिंगियाडीह थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. गब्बू मटन दुकान लोयला स्कूल रोड में मृत पड़ा हुआ है जब सूचक वहाँ जाकर देखा तो उसका भाई का शव चित हालत में पड़ा हुआ था गले में काला रंग का गमछा पहना था जिसका एक सिरे में गले में गठान एक बार लगा है माथा में गाल में चोट जैसा निशान पड़ा है। सूचक के अनुसार उसका भैया दिनांक 04.10.2022 को दिन में अपोलो चौक पण्डाल में माता का भोग बाटा था और रात्रि में दुर्गा प्रतिमा देखने के लिये घर से निकला था उसके भैया की मृत्यु कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है।

सरकंडा पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल एवं मृतक के शव का निरीक्षण करने पर हत्या का अंदेशा होने पर थाना सरकंडा में मर्ग क्रमांक 124 / 2022 धारा 174 जाफौ तथा अपराध क्रमांक 1115 / 2022 धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु. से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए।

जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई जो परिजनो का कथन लेने पर मृतक संतोष यादव का प्रमोद कुमार श्रीवास के साथ जाने की बात बतायी। जिसे पकडकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ करने पर दिनांक घटना को मृतक के साथ बैठकर शराब पीना उसी दौरान मृतक के द्वारा अपनी पत्नि के साथ आरोपी के अवैध संबंध की शंका जाहिर करने पर दोनो के मध्य विवाद हो गया जिस पर से आरोपी ने आवेश में आकर मृतक संतोष यादव के गले में रखा गमछा को एक गठान लगाकर गमछा को खीचा जो मृतक के छटपटाने पर अपने पैर से सीने को दबाया जिससे मृतक की मौके पर ही मौत हो गयी थी जिसे छोडकर आरोपी फरार हो गया था। आरोपी के जुर्म स्वीकार करने आरोपी को गिरफतार किया गया हैं जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, उनि. राज सिंह, उनि. बी.आर सिन्हा, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक अशफाक अली, तदबीर पोर्ते, अविनाश कश्यप, राहुल सिंह, सोनू पाल, मनीष वाल्मिकी, भागवत चंद्राकर का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button