बिलासपुर

शहर के युवा नशे के गिरफ्त में…एक और आदतन नशीली दवा की बिक्री करनें वाला नशीली दवा सहित गिरफ्तार!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। शहर में नशीली दवा व मादक पदार्थों की बिक्री करनें वालों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

इसी कड़ी में मादक पदार्थ व नशीली दवा विक्रेताओं के विरूध्द एसीसीयू एवं सिरगिट्टी पुलिस नें कार्यवाही कर 210 नग एल्प्राजोलम टेबलेट, बुप्रेनार्फीन 100 एम्पूल, फेमीनाईन 100 वायल
आदतन नशीली दवा विक्रेता को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम प्रदीप गोड़ पिता रघुमणी गोंड़ उम्र 32 साल नि0 आवास पारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार एसीसीयू टीम प्रभारी हरविन्दर सिंह के मार्गदर्शन में नशीली दवा विक्रेताओ तथा अन्य मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आदतन नशीली दवा विक्रेता प्रदीप गोड़ पिता रघुमणी गोंड़ उम्र 32 साल नि0 आवास पारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पकड़कर कार्यवाही की गई।

आरेापी के कब्जे से नशीली दवा 210 नग एल्प्राजोलम टेबलेट, बुप्रेनार्फीन 100 एम्पूल, फेमीनाईन 100 वायल को जप्त किया गया। आरोपी के विरूध्द थाना सिरगिट्टी द्वारा धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी सागर पाठक तथा एसीसीयू टीम से उनि0 प्रसाद सिन्हा,स उ नि अशोक चौरासिया, प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत आर0 बलबीर सिंह, दीपक उपाध्याय, सरफराज खान, विवेक राय, सत्या पाटले की उल्लेखनीय भूमिका रही।

फिलहाल पुलिस इन्वेस्टिगेशन से इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आरोपी को नशीली दवा मतलब मादक पदार्थ किसने उपलब्ध कराया था!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button