शादी का झूठा वादा कर शारिरिक शोषण…अब प्यार भरे रिश्ते में “धोखा” का पंचनामा करेगी पुलिस!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। प्यार की राह हमेशा से मुश्किल बताई गई है लेकिन अगर उसमें धोखे की खाइयां आ जाएं तो इस सफर का अंजाम बुरा भी हो सकता है। उम्मीदों का बोझ और झूठे वादों की चुभन,प्यार करने वालों के रिश्ते को जानी दुश्मन बना सकती है और ऐसा होने पर एंट्री होती है कानून के रखवाले पुलिस की और प्यार भरे रिश्तों का शुरू होता है पंचनामा और पीड़िता के बयान में आए रेप शब्द रिश्तों को झकझोर देता है। पता ही नहीं चलता, कब प्यार भरे रिश्ते “रेप” की पथरीली राह पर चले जाते हैं।
कोटा थाने में भी ऐसे ही एक मामले में अपराध क्रमांक- 632/22
धारा- 366,376 (2)(ड) भा.द.वी.के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस नें आरोपी गौतम श्रीवास पिता शंकर श्रीवास् उम्र 21 साल साकिन इमलीपारा धनरास थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस रिपोर्ट में आरोपी पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करना बताया जा रहा है पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।