चोरों के निशाने पर मोबाईल टॉवर…लोहे के एंगल चोरी के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। चोर अब चोरी के लिए नए नए पैतरे आजमा रहे हैं अब उनके निशाने पर मोबाईल के टॉवर में लगे लोहे के एंगल हैं जिन्हें आसानी से चोरी किया जा सकता है और ऊंचे दामों पर बेचा जा सकता है। ऐसा ही एक मामला कोटा थाना अंतर्गत सामने आया है हालांकि चोरी की रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को चोरी किए एंगल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जानकारी अनुसार दिनांक 28.07.22 के प्रातः 10: 50 बजे प्रार्थी लीलाराम राजपूत ग्राम झाफल थाना लोरमी,जिला मुंगेली से कोटा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम टांडा में प्रमोद श्रीवास के कोठार में लगे एयरटेल टावर में लगे लोहे का एंगल 17 नग जिसकी कीमत लगभग 15000 रुपए है चोरी हो गया है।
कोटा पुलिस नें रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही आरोपी रितेश उर्फ सोनू श्रीवास को पूछताछ किया गया जिसने अपराध कबूल करते हुए 17 नग टावर लोहे का एंगल कीमती ₹15000 पेश करने पर तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमत ₹20000 कुल जुमला 35000 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया।
कोटा पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपी रितेश उर्फ सोनू श्रीवास उम्र 28 साल ग्राम टांडा थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।