छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस बिलासपुर का मोदी सरकार और ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा देश में तानाशाही मचा रही केंद्र सरकार अपने इशारों पर नचा रही ED और CBI के विरुद्ध अपने ताकत का गलत उपयोग कर रही भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी और अमित शाह के विरुद्ध अनोखा प्रदर्शन कर बहरी सरकार को जगाने की कोशिश किया.
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी आशीष मोनू अवस्थी के नेतृत्व में बिलासपुर छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार द्वारा नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जी हुजूरी गुलाम बना चुकी ED और CBI जो उनके इशारों पर देश भर में अपना दहशत स्थापित कर भाजपा का काम कर रही है और देश में तानाशाही के विरुद्ध आवाज उठाने वालों को अपनी ताकत से दबा रही है फिर भी केंद्र के मंत्रीगण शांत बैठे हुए हैं।
आज देशभर में युवा कांग्रेस के नेताओं द्वारा केंद्र की बहरी सरकार को जगाने की कोशिश कर रही है।
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन आज बिलासपुर में बैल को ED और CBI बना कर नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चरवाहा बताया है जो कि उनके इशारों पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं।
आशीष अवस्थी ने युवा कांग्रेस के माध्यम से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सीधा निशाना साधा और घरेलू गैस के बढ़ती कीमत पर याद दिलाते हुए काकी जो स्मृति ईरानी 400 रुपए सिलेंडर के दाम 2014 के पहले होते थे तब छाती पीट कर सड़कों पर उतर जाती थी आज गैस के दाम 1100 ₹ पार कर चुके हैं फिर भी स्मृति जुबिन ईरानी नजर नहीं आती अब उनको क्या यह आसमान छूती महंगाई नजर नहीं आती है उनकी बेटी बार जैसे रेस्टोरेंट्स चलाती हैं इस बात को भी उन्होंने झूठलाया है और कब तक देश को भ्रम और झूठ के सहारे धोखा देते रहेंगे, अवस्थी ने कहा जब तक देश में केंद्र की बिगड़ैल सरकार होश में नहीं आएगी तब तक देश का हर वह कांग्रेसी अपनी बातें रखने सड़क से संसद तक जाएगा और ED-CBI जैसे तमाम इशारों पर चलाने वाले सरकारी कानूनों से ना डरा था और ना ही डरे गा।
इस विरोध में युवा कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी भूनेेश धीरज, देवेंद्र कृष्णन, अविनाश पांडे, शाश्वत शर्मा,संकल्प तिवारी,अनुराग पांडेय, वीरेंद्र लैहर्षण,तुषार हुरा, हर्षित राय,मोनू वानखेड़े,आस्तिक ठाकुर,अमृत गुप्ता,शुभम सोनी, सोमी ध्रुव, शुभम सिंह,पंकज डहरे,अभिषेक सोनी, नाजिम हुसैन, प्रज्वल मिश्रा, महेश गोले, शुभम दयलनी, कैलाश पटेल, कमल साहू,आयुष साहू,नितिन राय,प्रकाश यादव,मनीष राजपूत आदि मौजूद रहे।