पटवारियों के ट्रांसफर को लेकर मुख्यमंत्री से हुई शिकायत।

ख़बर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। एसडीएम बिलासपुर के द्वारा कुछ पटवारियों को ट्रांसफर आदेश जारी कर उसी जगह
पदस्थ कर दिया गया है जहाँ वो पूर्व में पदस्थ थे इनके विरूद्ध मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है और शिकायत पत्र में लिखा है कि 9 पटवारियों का ट्रांसफर लिस्ट कैंसिल कर पुनः उन पटवारियों को
ग्रामीण क्षेत्र में भेजा जाय।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री को शिकायतकर्ता नें साफ तौर से लिखा है कि राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण पूरे प्रदेश की जनता हलाकान है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आपने स्वंय इस बात को महसूस किया था। और आपने आदेशित किया था कि जो भी पटवारी ढाई साल से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं उन्हे तत्काल दूसरे जगह टांसफर किया जाए आपके आदेश के पालन में दिनांक 15/11/2022
को पूर्व एसडीएम बिलासपुर पुलक भटटाचार्य ने कलेक्टर के आदेश से ढाई साल से एक ही स्थान पर जमें हुये शहर के पटवारियों का टांसफर ग्रामीण क्षेत्र में किया था। परंतु इन्हे मुश्किल से छह माह भी ज्वॉइन किए नहीं हुआ था 29 जून 2022 को नये एसडीएम ने इन्हें फिर
से वापस उसी जगह बुला लिया है।
जैसे मोपका में आलोक तिवारी पटवारी को। आशंका है कि इसके पीछे बड़ा भ्रष्टाचार का खेल हुआ है और अधिकारियों ने पैसे के खातिर आपके भी आदेश को दरकिनार कर पलीता लगा दिया है।
शिकायत कर्ता नें लिखा है कि कृपया जनहित एवं स्वंय के आदेश को मददेनजर रखते हुये एसडीएम बिलासपुर के 9
पटवारियों के ट्रांसफर आदेश को निरस्त किया जाय।