जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निलंबन आदेश पर उठ रहा सवाल!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। शिक्षा विभाग यूं ही सुर्खियों में नहीं आता बल्कि सुर्खियों में लाने नए नए पैतरे अपनाए जाते हैं यकीन नहीं तो अब जरा इस निलंबन आदेश को गौर से देखिए।
इस आदेश को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से जारी किया गया है जिला शिक्षा अधिकारी टीका राम साहू के हस्ताक्षर हैं और कार्यालय कलेक्टर का नाम दिया जा रहा है। इस घोर लापरवाही के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाय।
सवाल यह कि क्या आदेश जारीकर्ता अधिकारी आंखें मूंद कर हस्ताक्षर करते हैं या खण्ड प्रभारी जानबूझकर अधिकारी की व्यस्तता देख और विभाग की फजीहत कराने के लिए अधिकारी के खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं! या मामला कुछ और ही है?
देखना होगा कि जिला शिक्षा अधिकारी इस आदेश में की गई लापरवाही के लिए क्या कुछ ठोस कदम उठाते हैं या फिर भगवान भरोसे चल रहे कार्यालय को भगवान के भरोसे छोड़ देते हैं!