सरकारी स्कूल के 400 सौ छात्र,छात्राओं और शिक्षकों की गंभीर समस्या…कब होगा निवारण!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में नगर निगम के जोन कार्यालय 8 राजकिशोर नगर अंतर्गत लिंगियाडीह में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल भवन का निर्माण कार्य जारी है जिसके चलते परिसर में स्थित शौचालयों को तोड़ दिया गया है जिससे संचालित मिडिल स्कूल में अध्ययनरत लगभग 400 बच्चों और अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित पूर्व से स्थापित प्राथमिक और मिडिल स्कूल के शौचालय को तोड़ दिया गया है। जिससे स्कूल अध्ययन करनें आने वाले सैकड़ों छात्र,छात्राओं एवं शिक्षकों को लघु और दीर्घ शंकाओ के निवारण के लिए अनेक कठनाइयों का सामना रोज करना पड़ता है।
आश्चर्य की बात है कि आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के खुल जाने से जिला कलेक्टर सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारियों का यहाँ आना जाना लगा हुआ है समस्या से अवगत होने के बावजूद इसके छात्र छात्राओं और शिक्षकों की लघु एवं दीर्घ शंका निवारण हेतु शीघ्र शौचालय निर्माण की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मासूम बच्चों पर सरकारी सिस्टम को जरा भी तरस नहीं आता।
जिम्मेदारान अधिकारी इतना ही बता दें कि सैकड़ों मासूम बच्चे और शिक्षक अपनी समस्या के निवारण के लिए क्या करें, कहाँ जाए।
लापरवाही और संवेदनहीनता का इससे शर्मनाक उदाहरण शायद ही कहीं देखने को मिले।
अगर जिले के जिम्मेदार अधिकारी,सांसद,विधायक,और क्षेत्र के पार्षद इस खबर को पढ़ रहे हों तो वे खुद फैसला करें कि क्या बच्चों और शिक्षकों की समस्या गैर वाजिब है, नहीं तो इस समस्या का निराकरण कब तक होगा!