स्कूली बच्चों से पानी भरवाने वाले मामले पर कोटा बीईओ का सनसनीखेज बयान….

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। माता पिता बड़ी उम्मीद से शिक्षा ग्रहण करनें अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजते हैं दूसरी ओर शासकीय प्राथमिक
शाला बासाझाल, संकुल केंद्र
चपोरा विकासखंड कोटा,
जिला बिलासपुर के शाला में
अध्ययनरत छात्र छात्राओं को
शिक्षा देने की बजाय शिक्षक
द्वारा पीने का पानी भरवाया
जानें की तस्वीर हैरान करनें वाली थी जिससे छात्र
छात्राओं का भविष्य अंधकार
नजर आता है। सरकारी स्कूल में ऐसा नजारा घोर लापरवाही को दर्शाता है।
इस खबर को खबर खास छत्तीसगढ़ द्वारा बड़ी प्रमुखता के साथ प्रकाशित करते हुए शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था को उजागर किया था और जिम्मेदार अधिकारी से मामले पर उनका पक्ष लिया गया।
मीडिया से हुई फोन पर बातचीत पर कोटा विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे नें माना कि शिक्षक की लापरवाही है उन्हें शिक्षा ग्रहण करने आए बच्चों से पानी भरवाने जैसा काम नहीं करना चाहिए। सरकार द्वारा सभी शासकीय स्कूल में एक स्वीपर की व्यवस्था की गई है लेकिन सभी हड़ताल में है।उन्होंने कहा कि अगर कोई टीचर बच्चो से झाड़ू या पानी भरवाता हैं, तो वह गलत हैं।उनका यह भी कहना था कि अगर स्वीपर नहीं है या हड़ताल पर है तो स्वयं प्रधान पाठक को झाड़ू लगाना है अगर ऐसा नही कर के बच्चो से झाड़ू या पानी भरवाता हैं तो उसके लिये नोटिस जारी कर कार्यवाही किया जाएगा साथ ही उसका वेतन रोक दिया जाएगा।