मौत को मात, जब पुलिस हो साथ!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कहते हैं जीवन अनमोल है जीवन और मृत्यु भगवान के हाथ है। चाहे कितना भी कष्ट जीवन में समाने आए उसका डट कर मुकाबला करना चाहिए इस अनमोल जीवन का अंत करनें प्रयास कभी नहीं करना चाहिए। ऐसा ही एक वाकया चकरभाठा पुलिस के सामने आया।
चकरभाठा 112 के आरक्षक को फाँसी लगा रहे व्यक्ति के परिजनों नें सूचना दी सूचना पंर तत्काल मौके पर पहुँच कर युवक को फांसी के फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई है।
चकरभाटा टीआई मनोज नायक ने बताया कि रात्रि में सूचना मिली की सुखदेव धुरी नामक व्यक्ति अपने आप को कमरे के अंदर बंद कर लिया है और फांसी लगानें की कोशिश कर रहा है।
सूचना मिलने पर 112 वाहन क आरक्षक राजेश श्रीवास मौके पर पहुंचा और सुखदेव धुरी पिता नंदकुमार धुरी उम्र 30 वर्ष पता नयापारा चकरभाठा को बचाने के लिए तत्काल सब्बल के सहायता से दरवाजा को तोड़कर सुखदेव
को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। उसने देखा कि सुखदेव की सांसे चल रही थी तो तत्काल उसे 112 की गाड़ी में बिठा कर सिम्स हॉस्पिटल ले जाकर ईलाज हेतु भर्ती कराया गया।
फिलहाल जानकारी के अनुसार सुखदेव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।