बिलासपुर
अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का जखीरा तालाब किनारे से बरामद!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने और बेखौफ बेचने वाले कोचियों के बुलंद होते हौसले पर अंकुश लगाने पुलिस लगातार कोशिश कर रही है और सफलता भी हाथ लग रही है बावजूद उसके अवैध कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री ग्रामीण अंचल के हर थाना क्षेत्र में बदस्तूर जारी है।
इसी कड़ी में थाना चकरभाठा और आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब बनाने और बिक्री पर रोक लगाने हेतु ग्राम कुआं, मगरउछला में कार्यवाही किया गया।
छापे के दौरान अवैध कच्ची शराब बनाने मे प्रयुक्त होने वाले लहान तैयार करने के लिए तालाब किनारे जमीन मे गाड़ कर रखा मिला है। जिसे पुलिस नें नष्ट कर दिया है।
फिलहाल पुलिस और आबकारी टीम को आरोपी की तलाश, गांव में पूछताछ जारी मुखबिर से सूचना मिलने का इंतजार!