ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी…कारपेंटर के साथ मिलकर अपनों नें ले ली जान!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। थाना-चकरभाठा क्षेत्र में तीन माह पूर्व एक ब्लाइंड मर्डर नें पुलिस की नींद उड़ा दी थी। बेरहमी से की गई हत्या के बाद आरोपी खुले आम घूम रहे थे जो पुलिस के लिए एक चुनौती थी। 90 दिनों तक पुलिस की इन्वेस्टिगेशन चलती रही मर्डर की गुत्थी सुलझनें की बजाय उलझनें लगी थी कि अचानक पुलिस को एक टिप मिली और ब्लाइंड मर्डर के आरोपी गिरफ्तार हो गए।
पुलिस जानकारी के अनुसार 30-31 जनवरी 2022 की दरम्यानी रात मृतक भगत राम के किराना दुकान में गला रेत कर हत्या की गई थी।
पुलिस नें घर मे काम करने आया बढ़ई,मृतक के भाई समेत पुत्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के आरोपियों के नाम
1.संग्राम यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 36 वर्ष साकिन डोगरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम कमला गार्डन तिफरा
2. संतोष कौशिक पिता स्व ठुमुकराम उम्र 45 वर्ष (मृतक का भाई)
3. विशाल कौशिक पिता स्व0 भगतराम कौशिक उम्र 28 साल दोनो निवासी परसदा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ0ग0 (मृतक का पुत्र)
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर ग्राम परसदा मे हुए अंधे कत्ल मे आरोपी पतासाजी की जा रही थी।
विवेचना के दौरान तकनीकी विवरण एवं मुखबीर सूचना से जानकारी मिला कि मृतक के बन रहे नया मकान परसदा में बढई का काम करने वाला संग्राम यादव घटना में शामिल है।
तब सूचना पर हमराह स्टाफ एव गवाहान मौके पर पहुंचकर आरोपी से पुछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया जो मृतक भगतराम कौशिक का उसके भाई संतोष कौशिक के साथ रुपये के लालच में मिलकर हत्या करना एवं हत्या में प्रयुक्त औजार को छुपाना बताया।
मृतक के पुत्र विशाल कौशिक द्वारा मृतक भगतराम कौशिक के मोबाईल से डाटा डिलिट करना बताया।
हत्या में प्रयुक्त औजार को जप्त किया गया तथा विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की गई एवं न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में ACCU प्रभारी निरीक्षक,थाना प्रभारी मनोज नायक, ACCU उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पांडे ,प्रवीण पांडे , आरक्षक सतीश यादव ,आशीष, सतपुरन, योगेंद्र खूटे ,आकाश,राजेश सिंह, गोकरन, हरीश,का योगदान रहा।
फिलहाल चकरभाठा पुलिस नें ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है और अपराधियों को संदेश दिया है कि अपराधी कितना भी चालाक हो,चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, पुलिस उसे ढूंढ निकालती है।