बिलासपुर
अल्प समय मे शानदार तैयारी हेतु बधाई के पात्र बने, ललित अग्रवाल और उनके सहयोगी।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। जे पी हाईट्स शुभमविहार के लिए दिनांक 17 अप्रैल 2022 दिन रविवार की शाम अविस्मरणीय बन गई। ताल छापर वाले श्री गणेश मिश्रा के श्रीमुख से 1355 वा पाठ तथा निखिल श्याम की जोड़ी ने एक से एक सुमधुर भजनों से सैकड़ों लोगों को चार घण्टो तक बांधकर रखा।
बैंकर्स क्लब के समन्वयक श्री ललित अग्रवाल के माताजी व पिताजी के वार्षिक श्राद्ध के उपलक्ष्य में रविवार दिनांक 17 अप्रैल 2022 की शाम 6 बजे से श्री गणेश मिश्रा जी द्वारा सुंदरकांड का पाठ तथा राजनांदगांव के प्रसिद्ध भजन गायक निखिल व श्याम की जोड़ी द्वारा श्याम बाबा, मातारानी व धार्मिक भजनों का सुमधुर कार्यक्रम पेश किया गया।
अल्प सूचना पर गर्ग परिवार द्वारा शानदार धार्मिक आयोजन हेतु भजन मंडली, श्रोताओं व लाईव देख रहे श्रद्धालुओं ने किए गए अभिनव प्रयोग को सराहा।