बंद रेत घाट से हो रही अवैध कमाई…! कार्यवाई नहीं करनें के बदले अधिकारी खा रहे मलाई…! बंद रेत घाट पर रेत माफियाओं का कब्जा! बेखौफ कर रहे खनन और परिवहन…।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। इन दिनों जिला में सभी रेत घाट बंद हो गए हैं ऐसे में खनिज प्रशासन की नाक के नीचे बिलासपुर से लगे ग्राम सेंदरी से रायपुर बाइपास पर पुल के नीचे से बेखौफ निकाला जा रहा है रेत। यहाँ अरपा नदी से रेत तस्कर पिछले कई महीने से प्रतिदिन मशीन द्वारा अवैध खुदाई कर निकाल रहे हैं और चारपहिया वाहन हाइवा और ट्रैक्टर से रेत परिवहन कर बेखौफ बेच रहे हैं।
तस्कर नदी से रेत को अवैध तरीके से निकाल कर रतनपुर मोपका बाईपास से वाहनों को बेख़ौफ़ रेत का परिवहन करते देखा जा सकता है।
ग्रामीणों की मानें तो उपसंचालक खनिज दिनेश मिश्रा,अनिल साहू और खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी से इस अवैध खनन और परिवहन की सैकड़ों शिकायत करनें के बाद भी वे इस खनिज रॉयल्टी चोरी और अरपा नदी में रेत की अंधाधुंध अवैध खुदाई को रोक लगाने कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। दम है तो इन पर कार्यवाही कर दिखाएं।
पुल जहां से रेत उत्खनन नजारा देखा जा सकता है
सूत्रों नें बताया कि साहब के सिपाही यहाँ से कई बार चार पहिया वाहन से निकलते हैं लेकिन रुकते नहीं ना ही कोई कार्यवाही करते।
रेत से भरा हाइवा से टपकता पानी
जानकर कहते हैं कि जब इनके पास पूरी प्रशासनिक शक्तियां हैं तो ये नाकाम क्यों साबित हो रहे हैं। वे अपनी इस नाकामी को छुपाने छुटपुट कार्यवाई कर इन्हें संरक्षण दे रहे हैं।