Uncategorizedबिलासपुर

राहुल ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री में पुलिस को मिले अहम सुराग!

ख़बर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना अंतर्गत चिंगराज पारा से शनिचरी रपटा रोड में अमरैया चौक के पास आज सुबह नदी में लाश तैरने की सूचना सरकंडा पुलिस को मिली। मृतक राहुल के पिता रामप्रसाद साहू ने घटनास्थल में पुलिस को बताया कि राहुल साहू पढ़ाई छोड़ चुका है और मजदूरी का काम करता था। करीबन 5 से 6 माह पहले दुर्ग पुलिस ने उसे चोरी के मामले में पकड़ा था। उस वक्त राहुल की उम्र 18 वर्ष नही हुई थी। लिहाजा उसे दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया था। वहां से राहुल फरार हो गया था।

सरकंडा पुलिस के अनुसार राहुल ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री में उन्हें अहम सुराग मिले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारिओ ने घटना के बाद लगातार मार्गदर्शन व विवेचना पतासाजी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

दिनांक 01/05/22 मंगलवार को पुलगाँव थाना स्थित बाल संप्रेषण गृह से छः अपचारी बालक (जो कि अब बालिग़ हो गये हैं ) फ़रार हो गये थे।

आज दिनांक 02/05/22 को प्रातः बिलासपुर सरकंडा में फ़रार अपचारी राहुल साहू निवासी सरकंडा बिलासपुर का मृत शरीर मिलने पर सरकंडा थाना में अपराध क्र 498/2022 धारा 302 आईपीसी के तहत अपराध पंजिबद्ध किया गया।

इस घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सरकंडा थाना प्रभारी व उनकी टीम घटना स्थल पहुंची… थाना प्रभारी ने तत्काल सभी वरिष्ठ अधिकारिओ को जानकारी दी. Fsl expert व dog squad तुरंत घटनास्थल पहुंची..
दुर्ग पुलिस से वरिष्ठ अधिकारी बिलासपुर द्वारा सम्पर्क किया, जिसके बाद दुर्ग पुलिस भी अलर्ट हुई.
एक अपचारी को सरकंडा पुलिस ने दुर्ग पुलिस के सहयोग से सम्मिलित प्रयास करके बरामद कर लिया है, जिसके द्वारा पूछताछ में यह बताया गया कि मृतक के द्वारा सरकंडा शमशान घाट में उसके द्वारा प्रदेश के कई जगहों से चोरी किये हुए दस लाख रुपये को गड़ा कर छुपा कर रखा गया है।

इसके लिये इन सभी ने भागने की योजना बनाकर संप्रेषण गृह से भाग गये।

शमशान घाट में जब इनको रुपये नहीं मिला तो मृतक राहुल की हत्या कर दिये। हत्या में इनके अलावा पाँच और लोग भी थे।

अभी भी बरामद अपचारी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की पतासाजी सरकंडा व दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम कर रही है।
बहरहाल पुलिस की तहकीकात अब भी जारी है बहुत से अनसुलझे सवाल के जवाब सभी की गिरफ्तारी के बाद मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button