बिलासपुर

वेलडन सरकंडा पुलिस!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। पुलिस का मुख्य कर्तव्य है कि वह जनसाधारण को सुरक्षा प्रदान करे पुलिस का यह कार्य जोखिम भरा है किन्तु दायित्व पूर्ण भी है। ऐसे में बदलते हुए परिवेश में न केवल अपराधों में वृद्धि हो रही है अपितु कानून एवं व्यवस्था की स्थिति भी दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है इन परिस्थितियों में पुलिस कर्मियों के लिए कार्य करना एक चुनौती बन गया है।

ऐसे माहौल में दिनांक 24.4.22 को समय 11:30 बजे सरकंडा थाने में सूचक श्रीमती ललिता डेहरिया पति दिलीप डेहरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम मोहदा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर थाना उपस्थित होकर थाना प्रभारी के समक्ष पेश होकर सूचना दी कि वह अपने परिवार के साथ कल दिनांक 23.4. 2022 को काम करने के लिए राजकिशोर नगर स्थित रानू नामदेव टिफिन सेंटर में आई थी,उसके साथ उसका 8 साल का बेटा सत्या डेहरिया भी था जो दिनांक 24.4 .2022 को प्रातः घर से 10 रुपए लेकर दुकान बिस्कुट लेने के लिए गया था जो अब तक घर नहीं पहुंचा है।

मासूम बेटे के लिए मां की ममता,रुंधा गला,भीगी पलकें और नाबालिक बच्चे की घर नहीं पहुंचने की सूचना को थाना प्रभारी द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर स्टॉप रवाना कर बालक के खोजबीन में लगाया गया। जो सरकंडा थाना पुलिस स्टाफ द्वारा लगातार प्रयास कर 4 घंटों के अंदर बालक को स्मृति वन के पास से बरामद कर सूचक मां ललिता डेहरिया के सुपुर्द नामा पर दिया गया।

4 घंटे का बिछोह, पल पल ईश्वर से गुहार, एक मां नें सिर्फ अपने बच्चे सकुशल मिलने की प्रार्थना में काट दिए।

और 4 घण्टे बाद जब बच्चे को पुलिस द्वारा ढूंढ लिए जाने की खबर आई और मां से बिछुड़े बच्चे को सामने लाया गया तब बालक की मां नें सरकंडा पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिया मासूम की माँ की भीगी पलकें,आंखों से छलकते आँसू कह रहे हो वेलडन सरकंडा पुलिस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button