खबर पढ़, दौड़ पड़े शिक्षा अधिकारी…!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।कल हमनें बिजौर हायर सेकेंडरी स्कूल में विगत 4 दिनों से एक बेजुबान बूढ़ी गाय काफी बीमार थी जिसकी इलाज के लिए स्कूल के छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं और पूरा स्टाफ परेशान था जहां खुले धूप में बैठी गाय की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही थी कि खबर बड़ी प्रमुखता के साथ खबर खास छत्तीसगढ़ में प्रसारित की गई थी।
क्योंकि उस बूढ़ी हो चुकी बेजुबान गाय की सेवा के लिए कोई भी सामने नहीं आ रहा था। स्कूल के बच्चे और शिक्षिकाओं ने अपने स्तर पर इलाज प्रारंभ किया था लेकिन 4 दिनों में उसके सेहत में कोई भी परिवर्तन नहीं आ नजर आया और उसकी सेहत लगातार गिर रही थी।
इस खबर को पढ़कर विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय बिल्हा के सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश मिश्रा जी आगे आए मौके पर जाकर उन्होंने ना केवल बुखार से पीड़ित गाय का मौके पर उपचार करवाया बल्कि उसके मालिक का पता लगाकर उसके घर तक पहुँचाया।
इस नेक कार्य में पशु चिकित्सक डाहीरे जी नें भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए बीमार गाय का त्वरित इलाज करना प्रारंभ किया बदले में उन्होंने पैसे लेने से इंकार कर दिया। उनकी नजर में सेवा का कोई मोल नहीं होता।
खबर खास को उम्मीद है की आप दोनों के इस सराहनीय प्रयास से उस बूढ़ी गाय का जीवन बच जाय।
बहुत से पशु पालक मुफ्त दूध के लालच गाय तो पाल लेते हैं लेकिन सिर्फ दूध देते तक उसकी सेवा जतन करते हैं किन्तु बूढ़े होते ही उन्हें लावारिस छोड़ देते हैं, शासन को चाहिए कि ऐसे गौ सेवकों के लिए कड़े से कड़े दंड का प्रावधान किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो!