बिलासपुर

नाबालिग ननद की शिकायत पर,भाभी का भाई गया जेल! जाने क्या है पूरा मामला।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। थाना सकरी में दिनांक 26-07-20025 को प्रार्थिया थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी भाभी का भाई राजू यादव उर्फ राजा यादव उम्र 22 वर्ष निवासी डिघोरा पोस्ट मुरू थाना हिरीं जिला बिलासपुर के द्वारा लगभग 04 वर्ष पूर्व दिनांक 15.07.2021 के दोपहर करीब 04:00 बजे लगभग मेरे निवास स्थान आवास पारा वार्ड न0-04 गोकुल नगर घुरू बिलासपुर मे जोर जबरजस्ती कर बल पूर्वक मेरे साथ बलात्कार किया है और फिर उसके बाद तुमसे प्यार करता हूं तुमसे ही मैं शादी करूंगा कहा गया, जिस पर मैने लोक लाज और अपने परिवार के बदनामी के डर से अपने घर मे किसी को नही बतायी फिर उसके बाद से राजू यादव द्वारा लगातार मेरा शारीरिक शोषण करते चला आ रहा है।

विगत 06 माह पूर्व 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन मुझे मेरे घर से मुझे डरा धकमा कर जबरजस्ती अपने साथ ग्राम फरहद जिला बलौदा बाजार लेकर गया था और मेरे साथ वहां शादी का झुठा प्रपंच किया। बाद मुझे 03 माह अपने साथ घुरू अमेरी में रखा और उसके बाद मुझे दिनाक 15.06.2025 को घुरू में छोड़कर चला गया और उसके बाद अपना फोन भी बंद कर दिया।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सकरी में अपराध क्र 527/2025 धारा (2)(M), 69 बीएनएस, 4,6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकिारियो को अवगत कराया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी को घुरू में घेराबंदी कर गिरफतार किया गया।

सकरी पुलिस द्वारा एफआईआर के चंद घंटे बाद बलात्कार के आरोपी को गिरफतार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button