शासकीय राशि “गबन” के आरोप में फरार,पंचायत सचिव गिरफ्तार!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।थाना-सीपत जिला -बिलासपुर (छ.ग.) अप.क. -535/2021
धारा-420 भादवि के तहत पंचायत सचिव द्वारा शासकीय राशि गबन किए जाने का मामला सामने आया था।
मामले का आरोपी उत्तरा कुमार सूर्यवंशी पिता जगउराम सूर्यवंशी उम्र 43 साल निवासी मटियारी
थाना सीपत, जिला बिलासपुर, छ.ग.घटना बाद से फरार बताया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद
पंचायत बिल्हा थाना उपस्थित होकर लिखित पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पंचायत
मटियारी के पंचायत सचिव उत्तरा कुमार सूर्यवंशी पिता जगउराम सूर्यवंशी उम्र 46 साल ग्राम
मटियारी द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते ग्राम पंचायत मटियारी के विभिन्न शासकीय कार्य
कराने हेतु स्वीकृति लेकर 554100/रू को धोखाधडी कर गबन कर लिया है की रिपोर्ट थाना सीपत में
अपराध पंजीबध्द किया गया था। जो आरोपी उत्तरा कुमार सूर्यवंशी घटना दिनॉक से फरार था।
कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं अपराधी कितना भी शातिर हो कानून की नजर से बच नहीं सकता।
पुलिस टीम नें दिनॉक 15.04.2022 को आरोपी के घर मे जाकर दबीश देकर गिरफ्तार किया है।
हालांकि पुलिस इन्वेस्टिगेशन से पता चलेगा कि इस शासकीय राशि के गबन में और कौन कौन लोग शामिल थे।
इस तरह थाना सीपत पुलिस ने शासकीय रकम की धोखाधडी करने वाले पंचायत सचिव को किया गिरफ्तार। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु (भा.पु.से.) विकास कुमार,निरीक्षक राजकुमार सोरी, सउनि रमेश साहू, आरक्षक 1105 धर्मेन्द्र सूर्यवंशी,1359 शरद साहू
एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।