बिलासपुर

मादक पदार्थ की तस्करी करते दो गिरफ्तार…मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम की कार्यवाही।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर जिले की पुलिस इन दिनों बड़ी मुस्तैदी के साथ जुआ,सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी करनें वालों की धरपकड़ कर उन्हें जेल दाखिल कर रही है जो काबिले तारीफ है।

ऐसे ही एक मामले में थाना चकरभाठा,ACCU बिलासपुर एवं नारकोटिक्स सेल की संयुक्त कार्यवाही से बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें 100 किलो मादक पदार्थ “गांजा” और चारपहिया वाहन बोलेरो पिकअप सहित कुल जुमला कीमत 11,00,000 ग्यारह लाख रुपये जब्त किया गया है।

पुलिस जानकारी अनुसार घटना दिनांक 16/04/2022 अपराध क्रमांक 132/2022 धारा 20(B) NDPS एक्ट गिरफ्तार आरोपी
1 राजकुमार सोनी पिता बुध्धु सोनी उम्र 21 साल निवासी मसुरीखार थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही छ.ग.

2 रवि गुप्ता पिता महेश गुप्ता उम्र 33 साल निवासी धोबहर थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही छ.ग. का निवासी है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्ग दर्शन मे जिले मे हो रहे अवैध नशीले सामान के खरीदी बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने एवं नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की सकरी अमसेना रोड से पेंड्रा निवासी राजकुमार सोनी एवम रवि गुप्ता नाम के व्यक्ति बोलेरो पीकप क्रमांक CG-10 BF 6083 मे काफी मात्रा मे मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु रखकर छतौना के रास्ते बलौदा बाजार जाने वाले हैं, सूचना पर ACCU टीम बना कर हमराह स्टाप के साथ ग्राम छतौना की ओर रवाना होकर आर.सी.सी प्लाट ग्राम छतौना के पास सकरी अमसेना तरफ से वाहन बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी 10- बी.एफ.6083 आते दिखा जिसे रोककर पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम 1. राजकुमार सोनी पिता बुध्धु सोनी उम्र 21 साल निवासी मसुरीखार थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही 2. रवि गुप्ता पिता महेश गुप्ता उम्र 33 साल निवासी धोबहर थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का होना बताया तथा वाहन बोलेरो पीकप मे भेलमा को बिलासपुर बिक्री हेतु ले जाना बताया।

मुखबिर की सूचना के अनुसार पुछताछ एवं वाहन की तलाशी लेने पर 6 अलग अलग बोरियो मे भरा मादक पदार्थ गांजा 100 किलो कीमती 500000 पांच लाख रुपये का रखा मादक पदार्थ गांजा मिला आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20बी एन.डी.पी.एस एक्ट का पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर कागजी कार्यवाही पूर्ण कर आरोपियो को जेल भेजा गया।

हालांकि पुलिस जानकारी में इस बात का जिक्र होना था कि मादक पदार्थों की तस्करी करते पकड़े गए आरोपियों नें पूछताछ में मादक पदार्थ किससे ख़रीदा और किसे बेचने जा रहे थे। यह पुलिस इन्वेस्टिगेशन का महत्वपूर्ण कार्य था जिससे जिले से होकर की जा रही मादक पदार्थों की तस्करी और तस्करों पर रोक लगता।

उक्त कार्यवाही मे ACCU प्रभारी हरविन्दर सिंह,उप. निरी. प्रसाद सिन्हा, उप. निरी. मनोज नायक, उप. निरी सागर पाठक, आर. हेमन्त सिंह, आर. अतुल सिंह एवं सउनि सुशील बंछोर , प्र.आर सिद्वार्थ शंकर पाण्डेय, आर. दिनेश पटेल, आर. जयंत यादव , आर.अर्जुन जांगडे, आशीष, नुरुल, सतीश की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button