बिलासपुर

“समग्र शिक्षा”की टीम “जांच” हेतु पहुंची प्राथमिक शाला..!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। शासकीय प्राथमिक शाला परसदा में बच्चों की बुनियादी साक्षरता के अंतर्गत भाषा एंव संख्यात्मक कौशल की जांच हेतु समग्र शिक्षा बिलासपुर की पूरी टीम एवं APC सुनीता पांडेय, बीईओ बिल्हा रघुवीर सिंह राठौर, URC कांति साहू, SMC के अध्यक्ष दुर्गेश कौशिक,CAC सुनील कुमार पाण्डेय एवं रंजीत बैनर्जी के समकक्ष बच्चों से उनके स्तर अनुसार भाषा एवं गणितीय कौशल की जांच की गई जिसके अंतर्गत APC मैडम के द्वारा बच्चों से पाठय पुस्तक के पाठो को पढ़ने को कहा गया (कक्षा 3से 5) जिसमें कक्षा में उपस्थित अधिकतर बच्चों ने पाठ को पढ़कर सुनाया।

कक्षा दूसरी के प्रतीक विश्वकर्मा,जीतू कौशिक,अदिति रजक आदि बच्चों ने पाठ को पूरे भाव एवं लय के साथ पढ़कर सुनाया जिसकी प्रशंसा वहां उपस्थित अधिकारियों ने की।

कक्षा पहली से नितिन एवं बानी ने 13 तक पहाड़ा पढ़कर सुनाया एवं कक्षा पांचवीं के राहुल साहू ने 25 तक का पहाड़ा सुनाया। सभी ने बच्चों की प्रशंसा की साथ ही बीईओ के द्वारा सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर बच्चों द्वारा दिया गया।

उसके पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी के धार सामूहिक रूप से बच्चों को गाने को कहा गया और बच्चों द्वारा लयबद्ध तरीके से गाए जाने पर उनका उत्साहवर्धन ताली बजाकर किया गया।

आगे URC सर के द्वारा छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाली फसलों के बारे में एवं छत्तीसगढ़ में कितने जिले है यह बच्चों से उनके द्वारा पूछा गया।

अंत में आए हुए अधिकारियों ने प्राथमिक शाला परसदा के समस्त स्टाफ एवं प्रधान पाठक को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button