बिलासपुर

“रामनवमी” की शोभायात्रा से गदगद शुभमविहार वासी – ललित अग्रवाल

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। युगाब्द 5124 के स्वागत और आज रामनवमी शोभायात्रा में आई स्वंयस्फूर्त भीड़ हिंदुत्व के जाग्रत होने का प्रमाण हैं।

बैंकर्स क्लब के समन्वयक श्री ललित अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह 6 बजे से ही शिवमंदिर, शुभमविहार में लोगों का हुजूम जमा होने लगा। सुबह 6.30 बजे श्रीराम दरबार की सजीव झांकी ने शोभायात्रा में चार चांद लगा दिए।

शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री आख़िलानन्द पांडेय ने स्वंयस्फूर्त भगवा देशभक्तों के जज्बे को नमन करते हुए रामदेव राईस मिल, महेंद्र भाई पटेल, नँदभान सिंह, ईश्वर पटेल, हरेराम गुप्ता, शब्द लाठ, कल्पना मेमोरियल फेडरेशन, पाली के चेयरमैन डॉ गजेंद्र तिवारी का विशेष सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

वार्ड नम्बर 15 की पार्षद सुश्री सुनीता मानिकपुरी ने 10 दिनों के अंदर में दो विशाल शोभायात्रा उसमें भी महिलाओं की विशिष्ट उपस्थिति हेतु आयोजक मंडल को धन्यवाद देते हुये जन जन में देशभक्ति व धर्मनिष्ठा जाग्रत करने हेतु साधुवाद दिया।

पायल एक नया सवेरा की फाउंडर श्रीमती पायल लाठ ने राम दरबार जैसी जीवंत झांकी की परंपरा को जारी रखने की अपील की। कच्छ पाटीदार नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्री गुणवंत भाई पटेल, पूर्व अध्यक्ष श्री कांति भाई पटेल, श्री हेमंत भाई पटेल, श्री ईश्वर भाई पटेल ने राजस्थानी पगड़ी व वृंदावन के दुपट्टे की व्यवस्था को एक नया प्रयोग बताते हुए आयोजको से प्रेरणा लेने का प्रण किया।

आज की विशाल शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु हरिभाई पटेल, वसंत भाई पटेल, विनोद तिवारी, आकाश शर्मा, उमेश पांडेय, सुरेंद्र दुबे, रामकिशुन रजक, प्रकाश दुबे, श्रीमती निशा अग्रवाल, श्रीमती सरिता पांडेय, दक्षा पटेल, इंदू पांडेय, भूमि तिवारी, शिवि नन्दिनी पांडेय, गीता सहित शुभमविहार के सभी निवासी तन मन धन से लगे रहे। शोभायात्रा के पश्चात 51 कन्याओं का पूजन कर विभिन्न उपहार भेंटकर अपनी सनातन परंपरा को जीवित रखने का प्रयास किया।

लगभग 250 लोगों ने मातारानी का प्रसाद ग्रहण किया। श्री वसंत भाई पटेल, श्री हरि भाई पटेल, श्री कर्षण भाई पटेल ने आज की शोभायात्रा की सुव्यवस्था को देखकर अपने बचपन मे खो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button