बिलासपुर

SDM, तहसीलदार, पटवारी कुभकर्णीय नींद में…!भूमाफियाओं नें पाट दिया प्राकृतिक नाला! अब नोटिस नोटिस का खेल!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अरईबंद ग्राम मे भूमाफियाओं नें राजस्व नियमों के विरुद्ध जाते हुए निहित स्वार्थ के लिए प्राकृतिक नाले को पाट कर समतल कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते है तहसीलदार ने भूमाफियाओं को नोटिस जारी करते हुए तत्काल जांच की आदेश दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार नयापारा अरई बंद से निकल कर मनियारी नदी मे मिलने वाले प्राकृतिक नाले को कुछ भूमाफियाओं द्वारा पाट कर बहाव की दिशा को बदल दिया गया है और नाला की भूमि समतल कर कब्जा कर लिया गया है। भूमाफियाओं द्वारा नाला को पाट कर सैकड़ो एकड़ में अवैध प्लाटिंग का काम किया जा रहा हैं।

जानकारी के अनुसार तखतपुर ब्लॉक के अरईबंद में प्राकृतिक नाला जो शासन के सरकारी रिकार्ड नक्शे में भी दर्ज है। यह नाला अरईबंद, नयापारा निकलती है और तीन गांवो को पार कर मनियारी नदी में जाकर मिलती है।

वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तखतपुर तहसीलदार ने बताया कि भूमि स्वामी को नोटिस जारी किया गया है और आर आई पटवारी को जांच कर प्रतिवेदन देने निर्देश दिया गया है। तहसीलदार का कहना है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कारवाही की जाएगी।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्राकृतिक नाले के पटाव से बरसात के दिनों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं फसल और जान माल के नुकसान की संभावना बन सकती है। और यदि ऐसा होता है तो उसका जिम्मेदार पूरा प्रशासन होगा।

खनिज विभाग नें किया था पोकलेन मशीन सील

मिली जानकारी के अनुसार किसी ग्रामीण नें भूमाफियाओं द्वारा प्राकृतिक नाले को पाटे जाने की जानकारी खनिज अधिकारी को दी थी कि बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है खनिज अधिकारी ने मौके पर आकर प्राकृतिक नाले को पाटे जाने पर पोकलेन मशीन को सील करनें की कार्यवाही भी की थी। उसके बाद पेनाल्टी की गई या नहीं इस बात की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है किन्तु खनिज अधिकारी नें राजस्व विभाग को इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी कि प्राकृतिक नाले को पाटा जा रहा है! यह एक महत्वपूर्ण सवाल है जो खनिज विभाग को सवालों के कटघरे में ला खड़ा करता है।

फिलहाल सवाल यह कि राजस्व विभाग के महकमे में छोटे से लेकर बड़ी इकाई जैसे कोटवार,पटेल,पटवारी, आरआई,नायाब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम तक को प्राकृतिक नाले को पाटे जाने की भनक तक नहीं लगी हो, ऐसा लगता नहीं!

बहरहाल देखना होगा कि प्राकृतिक नाले को पाटने का दुस्साहस करनें वाले भूमाफियाओं पर राजस्व विभाग के जिम्मेदार क्या कार्यवाही करते है।

प्राकृतिक नाले को पाटे जाने के गंभीर मामले पर तहसीलदार ने भूमाफियाओं पर क्या कार्यवाही किया ,, पढ़िए अगले एपिसोड में….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button