कोरबा जिले में दो आदिवासियों की निर्मम हत्या मामले पर सर्व आदिवासी समाज के प्रांताध्यक्ष सुभाष परते नें उठाए सवाल, कहा आरोपियों कि गिरप्तारी जल्द हो, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन!

खबर खास छत्तीसगढ़ कोरबा/ छत्तीसगढ़ जैसे शांत राज्य क़े कोरबा जिले में दो आदिवासियों कि हत्या पर आदिवासी समाज आंदोलित नजर आ रहे है। मामला कोरबा जिला क़े पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक क़े ग्राम पंचायत चर्रा का है घटना दिनांक 27/05/22 कि है जहाँ दो आदिवासी युवक राजू सिंह राज पिता मंगल सिंह राज एवं सूर्यनारायण राज पिता मंगल सिंह राज दोनों सगे भाई थे दोनों कि बेरहमी से अज्ञात तत्वों द्वारा हत्या कर दी जाती है पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता क़े कारण आज तक अपराधी पकड़ से बाहर है। जिससे आदिवासी समाज आक्रोश में आ गया है।
आज सर्व आदिवासी समाज प्रांताध्यक्ष सुभाष परते क़े नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौपा गया और शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया।
प्रांताध्यक्ष सुभाष परते ने मिडिया क़े प्रश्नों क़े जवाब में कहा छतीसगढ़ अपराध का गढ़ बनते जा रहा है छत्तीसगढ़ जैसे शांत राज्य में शांति से जीने वाले आदिवासी कि हत्या कि जा रही है अपराधी पकड़ से बाहर होते जा रहे है इतने गंभीर मुद्दे पर किसी को फर्क नहीं पड़ता है। एक गरीब आदिवासी परिवार का जिगर का टुकड़ा मारा जाता है देश क़े लिए, समाज क़े लिए कोई मुद्दा नहीं बनता है घटना को पुरे एक महीने हो गये इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई आज बिलासपुर संभाग क़े आई जी साहब से बात हई है कोरबा एस पी साहब से दूरभाष से बात हई है शीघ्र टी आई को हटाकर उच्च स्तरीय जाँच समिति बिठाने कि बात कही है।
आदिवासी हत्या क़े मामले में सर्व आदिवासी समाज अत्यंत गंभीर है ऐसे संवेदनशील मामलो पर पुलिस प्रशासन को आड़े हाथो लेते हुए जमकर बरसे कहा घटना पिछले महीने कि और पुलिस प्रशासन हाथ पे हाथ धरे बैठी है अभी तक पीड़ित परिवार और समाज न्याय नहीं मिला है अगर जल्द ही इस मामले पर आरोपियों कि गिरफ्तारी नहीं होती है तो सर्व आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज क़े प्रान्त सचिव आयुष राज, राजेश नेताम,जनक मरकाम, भी उपस्थित रहे और घटना घोर निंदा करते हुए आरोपियों को फांसी दिए जाने कि मांग कि है।