स्मृति वन राजकिशोर नगर में बिना सुरक्षा इंतजाम के बोटिंग कर रहे बच्चे…जान को खतरा!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। अरपा नदी के तट पर बसे राजकिशोर नगर में लगभग 27 एकड़ में स्थापित “स्मृति वन” लोगों के मुफ्त की सैर के लिए बनाया गया था। किन्तु आज स्मृति वन में व्यापार हो रहा है अब केवल सुबह के दो से ढाई घंटे ही लोगों को मुफ्त की सैर करनें मिलता है प्रशासन की इस नीति से लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
बच्चे,युवा, और वृद्ध यहाँ आकर सुबह की सैर,खेल कूद,व्यायाम योगा करते हैं किंतु इस स्मृति वन में सुबह की सैर करनें आने वाले लोगों को छोटी छोटी बातों के लिए रोका और टोका जाता है। स्मृति वन प्रबंधन लोगों को 27 एकड़ में से महज 5 से 7 एकड़ क्षेत्र में ही घूमने की अनुमति देता बाकी क्षेत्र में घूमने की अनुमति नहीं है प्रतिबंधित क्षेत्र में बेरिकेट्स लगे हुए हैं।
स्मृति वन के गेट पर खुलने का सूचना पटल नहीं लगा होने से लोगों को कठनाइयों का सामना करना पड़ता है कभी कभी बिना सूचना के ही उद्यान बंद रहता है। सैर के लिए आए लोगों को जानकारी देने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी तैनात नहीं होता।
कुछ ऐसा ही नजारा आज सुबह स्मृति वन राजकिशोर नगर बिलासपुर में देखने को मिला। जहां तालाब के किनारे पर बोट बंधे हुए थे कुछ बच्चों द्वारा बिना सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बोटिंग की जा रही थी उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं था,यदि कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होता?
सुबह सवेरे गहरे तालाब पर बोटिंग कर रहे बच्चों को रोकने मना करनें वाला ना कोई सूचना पटल लगा हुआ था ना ही कोई जिम्मेदार कर्मचारी वहां मौजूद था।
बच्चों के माता पिता को भी चाहिए कि स्मृति वन में सैर करनें आने वाले बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
स्मृति वन प्रबंधन और देख रेख कर रहे जिम्मेदार अधिकारियों को भी चाहिए कि एक बार सुबह जाकर व्यवस्था पर एक नजर डालें ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो सके और लोगों को सम्पूर्ण सुविधाओं का लाभ मिल सके।