जीत के बाद विधायक से मुलाक़ात…पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे ग्रामीणों का आभार व्यक्त करने।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। रतनपुर से लगे ग्राम पंचायत मेलनाडीह खूंटा घाट के नवनिर्वाचित सरपंच,उप सरपंच व पंच गण सहित गणमान्य नागरिकों ने विधायक से मुलाकात की।
नवनिर्वाचित उप सरपंच लक्ष्मी प्रधान युवा समाजसेवी ने विधायक निवास पहुंचकर क्षेत्र के विधायक शुशांत शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।
पिछले दिनों हुए उप सरपंच के चुनाव मे लक्ष्मी ने अपने निकट तम प्रतिद्वंन्दी को 4 के मुकाबले 8 वोट अर्जित कर लक्ष्मी ने उप सरपंच का पद पर जीत हासिल किया, अपनी जीत को गांव वालों की जीत बताते हुए गांव मे आभार रैली निकाल सभी ग्रामीणों का आभार अभिनंदन किया।
लक्ष्मी प्रधान ने अपने पंचायत की पूरी टीम के साथ विधायक शुशांत शुक्ला से मुलाकत करने पहुंच इस दौरान उन्होंने विधायक से क्षेत्र की समस्याओ ओर विकास की गति गांव मे बढ़ाने विस्तार पूर्वक चर्चा की,,
सरपंच धीरेन्द्र गडेवाल
उपसरपंच लक्ष्मी नारायण प्रधान
पंच,चंद्रिका बाई प्रधान
दसोदा बाई यादव,पुनीता ध्रुव
मनीराम जगत,स्वरूप सिंह
कीर्ति मरकाम,उमेद सिंह चेताम
शिवकुमारी,प्रवेश कोल,संतोषी बाई मरावी आदि शामिल थे।