बिलासपुर

हालात से लड़कर,जीत लिया स्वर्ण पदक… बन गई विजेता…अब क्या?

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर में आयोजित 8 वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशीप में कुमारी प्रिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।एक परिचय
कुमारी प्रिया चिरमिरी के ग्राम धर्म नगरी की रहने वाली है और वह शासकीय माध्यमिक शाला अंबिकापुर की छात्रा है सरगुजा की टीम कोच के मार्गदर्शन तथा स्वयं के मेहनत से कुमारी प्रिया आज अपनी माँ की नजरों मे एक उम्मीद बनी हुई है जो भविष्य में अपने घर की परेशानियों को दूर कर सके।कुमारी प्रिया एक गरीब परिवार से है इस परिवार मे कमाने को सिर्फ उसकी माँ है कम आमदनी की वजह से आए दिन इनके परिवार को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कहते हैं बढ़ती परेशानियों को देख प्रिया की माँ अपनी 2 बेटियों को लेकर अबिकापुर काम की तलाश मे आई और काम मिलते ही दोनों बेटियों का दाखिला अंबिकापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अंबिकापुर मे करा दिया। उनकी दूसरी बेटी चिरमिरी मे रह कर कालेज कर रही है और एक बेटी सरगुजा जोन टीम मे खेल कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनानें का प्रयास कर रही है।सरगुजा की टीम ने कुल 5 गोल्ड एवं 1 ब्रांज मैडल के साथ साथ 6 अलग अलग पदक लेकर अपने जिले एवं अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।कुमारी प्रिया 15 से 16 वर्ष बालिका वर्ग मे शामिल थी इस खेल को जीत कर कुल छह खिलाड़ी ही विजेताओं में शामिल थे जिसमे कुमारी प्रिया सारथी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पुणे में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम में जगह बना ली है।हम प्रिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।कुमारी प्रिया ने जीत का श्रेय अपने गुरुजनो को एवं परिवार वालो को दिया है।बेहद गरीब परिवार में जन्मी कुमारी प्रिया का शुरू से ही खेल के प्रति लगाव है और वह एक मेघावी छात्रा है। आगे की शिक्षा पूरी कर प्रिया भविष्य में IAS की पढ़ाई करना चाहती है किन्तु परिवार की माली हालत ऐसी नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button