बिलासपुर

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप पाटिल व प्रदेश मिडिया प्रभारी डॉ चंद्रशेखर खूंटे को उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया सम्मान।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर – कांग्रेस स्थापना के 138वें वर्ष में कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व मदरसा बोर्ड के सदस्य श्री मो.अमजद जी ने अपने बिलासपुर प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए तथा रतनपुर मंदिर व दरगाह में माथा टेका और भूपेश सरकार की सराहना की। तथा गरीब बस्तियों में कांग्रेस स्थापना दिवस मनाया गया गरीब परिवार को साल, श्रीफल, कंबल का वितरण किया गया इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर खूंटे प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष दिलीप पाटिल की सराहना करते हुए कहा कि संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया प्रदेश में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का मान बढ़ाया मुझे ऐसे जिला अध्यक्ष पर गर्व है जो विकट परिस्थितियों में भी संगठन के साथ मजबूती के साथ खड़े रहे तथा उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं का सम्मान करने में गर्व महसूस होता है।

उनके द्वारा उत्कृष्ट जिला अध्यक्ष का सम्मान दिलीप पाटिल को दिया गया तथा उत्कृष्ट मिडिया प्रभारी डॉ चंद्रशेखर खूंटे को दिया गया।

इस अवसर पर श्री अभयनारायण राय जी (उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण) श्री रविन्द्र सिंह जी (योग आयोग के सदस्य) ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, श्रीमती यशोदा पाटिल, डॉ चंद्रशेखर खूंटे, संगीता यादव , हर्मेनद्र शुक्ला ( प्रदेश संगठन मंत्री) बद्री यादव (कांग्रेस युवा नेता) संजय यादव(महामंत्री झु.झो.प्र.) पवन चंद्राकर (ब्लाक अध्यक्ष झु.झो.प्र.) कमलेश दुबे (शहर महामंत्री) रंजीत सिंह (जिला अध्यक्षN.S.U.I.) करम गोरख , पवन वर्मा, अभिषेक शुक्ला, अमन शुक्ला, राजकुमार यादव, नीरज राव, संतोष निषाद, राहुल पहाड़ी, राजू साहू, राकेश साहू , रूपेश रोहिदास(लोक सभा I.T.सेल ) प्रदीप पाण्डेय (ब्लाक अध्यक्ष सेवा दल) अनिल यादव, कमल दुसेजा, व्यास नारायण मनहर, दिव्या जायसवाल, शीतला तिवारी, सैयद मुनव्वर अली, बंटी ठाकुर, जीतु बैरा, गणेश राव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button