इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिलासपुर ने सावन उत्सव और फ्रेंडशिप डे के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन,इस कार्यक्रम में डॉक्टरों और उनके परिवार ने बढ़-चढ़कर लिया भाग। डॉ. आरती पांडे बनीं सावन सुंदरी।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिलासपुर ने सावन उत्सव और फ्रेंडशिप डे के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टरों और उनके परिवार ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में सावन के पवित्र महीने के महत्व और दोस्ती के पवित्र बंधन को मनाया गया। डॉक्टरों ने एक-दूसरे के साथ अपनी दोस्ती का जश्न मनाया और सावन की सुंदरता को साझा किया।
आईएमए बिलासपुर के इस कार्यक्रम ने डॉक्टरों के बीच एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर, 3 अगस्त 2025 – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिलासपुर ने आईएमए भवन में सावन उत्सव और फ्रेंडशिप डे का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में आईएमए के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इसे सफल बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत कुमकुम और मौली धागा से हुई, जिसे डॉ. प्रकृति और डॉ. अनुश्री ने धमाकेदार तरीके से संचालित किया। डांस परफॉर्मेंस, मधुर सॉन्ग्स और कविता पाठ ने शाम को सावन की हरियाली की तरह बना दिया।
डॉ. आरती पांडे और मेघा ने सावन सुंदरी राउंड करवाए, जबकि डॉ. प्रीना और डॉ. पारुल ने गेम खिलवाए। गेम की विनर डॉ. मधुमिता मूर्ति, मिसेज शिवहरे और डॉ. स्वाति खापर्डे रहीं। सावन सुंदरी डॉ. आरती पांडे बनीं और लकी विनर ऑफ सावन डॉ. प्रकृति वर्मा बनीं।
कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. शैलजा घोष, डॉ. संगीता जोशी, डॉ. आरती पांडे, डॉ. प्रकृति वर्मा, डॉ. मेघा तिवारी, डॉ. प्रीना शुक्ला, डॉ. पारुल जोगी, डॉ. अंतरा चंद्राकर, डॉ. अनुश्री पेडगांवकर, डॉ. श्वेता घाटगे और मिसेज टीना अशोक मेहता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विशेष धन्यवाद आईएमए प्रेसिडेंट डॉ. गोपेंद्र सिंह दीक्षित सर को, जिन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया और डॉ. आर. डी. गुप्ता सर को, जिन्होंने आईएमए हॉल उपलब्ध कराया। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।