बिलासपुर
जुए की फड़ में पुलिस की रेड…55 हजार से अधिक रकम व दो जुआरी गिरफ्तार!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर । थाना- चकरभाठा पुलिस नें धारा- 13 जुआ एक्ट
के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 10/3/22 को जुआ खेलने की सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। चकरभाठा पुलिस द्वारा हिर्री माइंस रोड में प्रकाश पानी फैक्ट्री के पास रेड कार्यवाही किया गया जहां ताश पत्ती से जुआ खेला जा रहा था, पुलिस को देख कुछ जुआरी मौके से भाग गए।
मौके पर संतोष सोनखर उर्फ बाबा खटीक तथा सुनील साहू जुआ खेलते मिले जिनसे 55250 रुपये नगद व ताश पट्टी जप्त किया गया है । पृथक से 151 की कार्यवाही की गयी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चकरभाठा मनोज नायक, प्रधान आ प्रवीण पांडेय, विकास राठौर, नुरुल क़ादिर,आशीष वर्मा, अर्जुन जांगड़े, सतीश का योगदान रहा।