बिलासपुर

हत्या के प्रयास का,फरार आरोपी, रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी भी निगरानी बदमाश निकला।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कोई भी अपराधी अपराध करनें के बाद पुलिस की नजर से ज्यादा दिन तक छुप नहीं सकता पुलिस उसे गिरफ्तार कर ही लेती है।

ऐसा ही एक मामला थाना- सकरी में सामने आया पुलिस रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी कलेश्वर यादव पिता संतोष यादव उम्र 29 साल निवासी बटालियन रोड सकरी थाना सकरी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08/02/2022 की रात्रि करीबन 9:30 बजे काम से घर आया तब देखा कि घर के पास नया बाजार में भीड़ लगी है तब वह भी भीड़ वाली जगह में पास जाकर देखने पर दीपक उर्फ पी पी यादव खून से लथपथ पड़ा हुआ है, आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि किसी पुरानी बात को लेकर यशवंत उर्फ लच्छी लोहार एवं उसकी दोस्त अंकिता बंजारे गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट किए थे तथा लच्छी लोहार हाथ, झापड़ और टंगिया से मार कर भाग गए हैं जिससे पी पी यादव उर्फ दीपक को शारीरिक गंभीर चोटें आई है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना के अलग-अलग टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली की आरोपीगण मुंगेली में अपने रिश्तेदार के यहां छिपे हुए हैं। तत्काल सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम मुंगेली भेज कर मुखबिर के बताए जगह पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ कर थाना लाया गया। यहाँ आरोपियों से पृथक पृथक पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किए एवं घटना में प्रयुक्त टंगिया को आरोपी यशवंत उर्फ लच्छी लोहार द्वारा पेश करने पर जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना सिद्ध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया, मामला अजमानती होने से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह, स.उ.नि. कुंदन सिंह राजपूत , प्रधान आरक्षक राजेश्वर क्षत्री, संगीता नेताम, आरक्षक जय साहू, अभिजीत डाहिरे, दीपक श्रीवास का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button