लूट का आरोपी निकला निगरानी बदमाश, गिरफ्तारी से बचने, बेहोशी का किया नाटक…जाने फिर क्या हुआ!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चोरी, लूट के वारदात बढ़ रहे हैं कुछ मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो रही है कुछ मामले अभी भी पेंडिंग हैं। पुलिस अपने स्तर पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर काम कर रही है।
इसी कड़ी मे कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी में दिनांक 26.02.2022 शाम 4 बजे लूट की घटना घटी। इस घटना के विषय में प्रार्थी सुनील कुमार यादव निवासी कोपरा थाना हिररी नें कोटा पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई कि तीन आरोपियों द्वारा उसे चाकू एवं हाथ मुक्का लात से मारपीट कर चोट पहुंचाया गया और जेब में रखे ₹5300 को लूट कर भाग गए।
मामला लूट का था सूचना पर कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा नें अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
लूटपाट जैसे, गंभीर किस्म के अपराध होने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार और प्रार्थी के निशानदेही पर संदेही त्रिभुवन वर्मा एवं उसके साथी से पूछताछ की गई जिसमें त्रिभुवन एवं उसके साथी द्वारा अपराध कबूल कर लिया गया। आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल चाकू एवं लूट की रकम ₹5000 पेश करने पर जब्त किया गया।
उक्त मामले के आरोपी –
01. नानू उर्फ त्रिभुवन वर्मा पिता स्वर्गीय लेखराम वर्मा उम्र 24 साल साकिन वर्मा मोहल्ला गनियारी
02.सरातु वर्मा उर्फ अक्षय वर्मा पिता बहोरन वर्मा उम्र 29 साल साकिर वर्मा मोहल्ला गनियारी
03.बाबू अंडा उर्फ प्रियनाथ पिता संजय वर्मा उम्र 20 साल साकिन सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस का मानना है कि उक्त मामले के आरोपी बाबू अंडा उर्फ प्रियनाथ थाना सकरी का निगरानी बदमाश है जिसके नाम से जिला बिलासपुर में अनेकों अपराध दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के दौरान नाटक
उक्त आरोपियों को थाना कोटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने वर्मा मोहल्ला गनियारी जाने पर आरोपी त्रिभुवन वर्मा एवं बाबू अंडा द्वारा बेहोश होने का नाटक कर वर्मा मोहल्ला गनियारी में अपने आसपास के लोगों को बुलाकर पुलिस के विरुद्ध दबाव बनाने हेतु भरसक प्रयास किया गया जिसमें वे सफल नहीं हो पाये।
लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना कोटा के पुलिस आरक्षक दीप सिंह कवर के हाथ में भी चोट आया है जिसका इलाज जारी है।