बिलासपुर

रेत का अवैध खनन और परिवहन बदस्तूर जारी… चालक की मौत!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी खनिज विभाग और प्रशासनिक अमला रेत के अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। चाहे अरपा नदी हो या खारुन नदी रेत का अवैध खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है। रेत के अवैध खनन और परिवहन की वजह से हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है।

रेत के अवैध उत्तखनन और परिवहन के चलते आज रतनपुर के निकट सरवन देवरी गांव के निकट खारुन नदी से ट्रैक्टर में रेत लेने के लिए हरदेव केवट निवासी लखराम गया हुआ था ट्रैक्टर में रेत भरकर निकलने वाला था तभी ट्रैक्टर पलट कर ट्राली में जा गिरा जिससे ट्रैक्टर ड्राइवर हरदेव केवट ट्रैक्टर और ट्राली के बीच फंस गया जिस वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे को देखने के लिए गांव वालों का हुजूम लग गया हादसे की सूचना तत्काल रतनपुर थाने को दी गई जिस पर रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

फिलहाल हादसे की जांच रतनपुर पुलिस कर रही है उम्मीद है कि खनिज विभाग और पुलिस प्रशासन रेत के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने ठोस कदम उठाएंगे ताकि भविष्य में रेत के अवैध खनन और परिवहन से जुड़े इस प्रकार के दर्दनाक हादसे ना होनें पाए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button