रात 12 बजे मुखबिर नें दी सूचना…पुलिस नें 7 आरोपियों को रंगेहाथ किया गिरफ्तार! जाने क्या है पूरा मामला।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। पुलिस के अपने सूचना तंत्र अर्थात मुखबिर होते हैं जो समय समय पर पुलिस की मदद करते हैं इन्हें जासूस; भेदिया; छिप कर टोह लेने वाला भी कहा जाता है।
ऐसे में पुलिस के मुखबिर नें देर रात एक महत्वपूर्ण टिप दी की एक गांव में मोमबत्ती की रोशनी में चोरी छिपे जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर थाना पचपेड़ी
जिला बिलासपुर की पुलिस ने
धारा -13(क) जुआ एक्ट के तहत जुए की फड़ पर रेड कर कार्यवाही की।
पुलिस जानकारी अनुसार रुपए पैसे से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस नें आरोपियों के कब्जे से 7200 रुपए नगद 52 पत्ती ताश,मोमबत्ती माचिस व बोरीपट्टी जप्त किया गया है।
जुए का फड़ याने घटना स्थल सिंघली खार तालाब के पास ग्राम बिनोरी बताया गया है।
जुआ खेलने वाले आरोपीगण के नाम इस प्रकार हैं…
1 दिलीप टंडन पिता तेरस टंडन उम्र 40 वर्ष ग्राम धुर्वाकारी थाना पचपेड़ी
2 मूखीराम यादव पिता जेठू राम उम्र 56 वर्ष ग्राम धुर्वाकारी
3 विनोद भारद्वाज पिता मृदुल भारद्वाज उम्र 40 वर्ष निवासी दुर्वाकारी
4 पतराम टंडन पिता मुखीराम टंडन उम्र 40 वर्ष निवासी बिनौरी थाना पचपेड़ी
5 रंगलाल खंड का पिता रामनारायण उम्र 45 वर्ष निवासी धुर्वाकारी
6 राममिलन कश्यप पिता दिलेश्वर कश्यप उम्र 47 वर्ष निवासी धुर्वाकारी
7 उमाशंकर साहू पिता रामाधार साहू उम्र 40 वर्ष निवासी धुर्वाकारी थाना पचपेड़ी बिलासपुर
पुलिस के अनुसार उच्च अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में पचपेड़ी पुलिस के टीम द्वारा रात्रि 12:00 बजे मुखबिर की सूचना पर सिंगली खार तालाब के पास ग्राम बिनोरी में घेराबंदी कर अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते कुल 7 आरोपियों को गिरिफ्तार किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक व आरक्षक शिव बंजारे हरिशंकर चंद्रा सद्दाम पाटले छत्रपाल डेहरिया भूपेंद्र सिंह भारद्वाज राकेश आनंद दिनेश लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।