ग्रामीण हुए लामबंद… कहा ना दें रेत खनन की अनुमति… अवैध कारोबार करना चाहते हैं पंचायत प्रतिनिधि! गांव की शांति व्यवस्था होगी भंग!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। हाल ही में मुख्यमंत्री और सचिव द्वारा जारी निर्देश के बाद भी खनिज विभाग और उसके जिम्मेदार अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करनें की बजाय अपने पद का दुरपयोग करते हुए मनमानी करने पर आमादा हैं। उन्हें मुख्यमंत्री और सचिव द्वारा जारी निर्देश का पालन करनें में कोई इंटरेस्ट नहीं। इस वजह से ग्रामीणों ने कलेक्टर बिलासपुर को पत्र लिखा है।
ऐसा हम नहीं,बेपरवाह अधिकारियों को जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए ग्रामीणों नें कलेक्टर बिलासपुर को पत्र लिखकर बताया है कि रेत माफियाओं को संरक्षण देने का काम खनिज अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है मामले में कार्यवाही किए जाने की बजाय जानबूझकर टालमटोल किए जाने की जानकारी कलेक्टर से साझा की है इतना ही नहीं उन्होंने इस बात की शिकायत उच्चतम पद पर बैठे पदाधिकारियों से भी की है।
जाने क्या है मामला
कलेक्टर बिलासपुर को लिखे पत्र में ग्राम पंचायत गढ़वट के ग्रामीण लिखते हैं कि ग्राम पंचायत-गढ़वट के सरपंच पति देवकमार रोहिदास एवं उपसरपंच
रेत का अवैध करोबार करना चाहते है, जिसे अनुमति नहीं देने बाबत् ।
ग्राम पंचायत गढ़वट के माध्यम से सरपंच
पति देवकुमार रोहिदास एवं उपसरपंच तुकाराम चन्द्राकर एवं कुछ अन्य
लोगों के द्वारा पंचायत में निर्माण कार्य के बहाने अनुमति लेकर रेत खनन कर अवैध कारोबार करना चाह रहे है। उनका कहना है कि कोई भी शासकीय निर्माण
कार्य की स्टीमेंट में सभी निर्माण सामग्री की राशि सम्मिलित होता है, फिर
निःशुल्क रेत का क्यो उपयोग करना चाहते है क्या निर्माण कार्य हेतु स्वीकृत राशि में से गांव का रेत उपयोग कर रेत का निर्धारित राशि को
शासन को वापस करेंगे।
आगे लिखा है कि ग्राम पंचायत-गढ़वट का निर्माण कार्य का हवाला देकर अनुमति लेकर रेत का अवैध खनन करके धंधा चलाना चाह
रहे है नदी से कितना रेत खनन करेंगे इसे कौन देखेगा, क्या गारंटी है, कि
जो लोग अनुमति से पहले खनन कर चुके है वे सही काम करेंगे।
ग्राम पंचायत में निर्माण के बहाने सरपंच पति द्वारा माँगी रेत खनन की अनुमति देना
उचित नही है।
इस तरह से अनुमति प्रदान करने पर गांव में अशांति एवं अवस्था एवं जागरुक नागरिको को दबाने का कार्य होगा।
अतः निवेदन है कि ग्राम पंचायत द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुमति नहीं दिया जावे।
1. खनिज शाखा बिलासपुर को सादर सूचनार्थ।
2. प्रमोद नायक सदस्य खनिज निगम बिलासपुर।
3. गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज निगम रायपुर
4. सचिव खनिज निगम रायपुर (छ.ग.)
आवेदक
पंच एवं समस्त ग्रामवासी
गढ़वट
ऐसा नहीं है कि जांच में ग्राम पंचायत गए खनिज विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने सच्चाई से अवगत नहीं कराया बल्कि वस्तुस्थिति से बार बार अवगत कराया है बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों नें यह कदम उठाया है।
फिलहाल खनिज विभाग ने ग्राम पंचायत गढ़वट के ग्रामीणों की शिकायत पर बिना अनुमति के रेत का अवैध खनन और परिवहन कर रहे वाहनों को रतनपुर थाने के सुपर्द किया है पेनाल्टी की कार्यवाही अब तक लंबित है, ग्रामीणों द्वारा लिखे पत्र की सत्यता का जाँच किया जाना भी जरूरी है कही इसके अनुमति बाद दर्जनों ग्राम पंचायत रेत खनन की अनुमति के आड़ में रेत के अवैध कारोबार में लग जाएं।