बिलासपुर
खूंटाघाट और घोंघा जलाशय से सिंचाई के लिए छोड़ा गया पानी…208 गाँव के किसान होंगे लाभान्वित।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। खुंटाघाट और घोंघा बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़ दिया गया। नहर में पानी प्रवाहित होने की खबर सुनकर किसानों और जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर दौड़ गई। मस्तुरी एवं बिल्हा के 208 गांव के किसानों के खेतों की सिंचाई होगी।