खनिज विभाग का कारनामा… रेत के अवैध खनन व परिवहन करती गाड़ियों को पकड़ा… पंचनामा बना गाड़ियों को थाने में किया खड़ा…अब पेनाल्टी करनें में कांप रहे हाथ!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सप्ताह भर पहले खासखबर ने गढ़वट स्थित खारुन नदी हो रहे रेत के अवैध खनन और परिवहन के मामले का खुलासा किया था। खासखबर की टीम की और गढ़वट के ग्रामीणों की सजगता से खनिज विभाग के उदासीन कर्मचारी हरकत में आए और और ग्राम पंचायत गढ़वट स्थित खारुन नदी में खनिज विभाग की टीम भेज रेत भरे ट्रेक्टरों को पकड़ कर मौके पर पंचनामा भरकर रतनपुर थाने के हवाले किया।
मौके पर आए खनिज विभाग के कर्मचारियों द्वारा पूछताछ में सरपंच पति ने बताया कि खनिज विभाग को आवेदन किया गया है अनुमति है। अनुमति दस्तावेज नहीं है।
मतलब ये कि पंचायत नें आवेदन देने के बाद अधिकारियों की चुप्पी को मौन सहमति मानकर रेत का अवैध खनन और परिवहन किया इधर ग्रामीणों की सजगता से पकड़े जाने पर, अब खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले में पर्दा डालने में जुटे हैं।
जिन्होंने खारुन नदी से रेत का अवैध खनन व परिवहन कर रेत की चोरी की,उन लोगों पर खनिज इंस्पेक्टर राहुल गुलाटी कार्रवाई करने से बच रहे हैं।
खनिज अधिकारी संदेह के दायरे में
बिना रायल्टी पर्ची के रेत का खनन और परिवहन के मामले में खनिज विभाग का रवैया संदेहास्पद है। विभाग ने अब तक ट्रेक्टर मालिक पर पेनाल्टी नहीं की है न ही ग्राम पंचायत के द्वारा दिए आवेदन पर रेत खनन और परिवहन की अनुमति दी है। उल्टे खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी प्रकरण की जांच पूरी करनें के बाद कार्यवाही की बात कह रहे हैं।
विभाग के अधिकारी रटा रटाया जवाब दे रहे हैं कि पंचायत द्वारा आवेदन किया गया है,मामले की जांच जारी है और ट्रेक्टर मालिकों को नोटिस जारी किया जाएगा। अफसर ने यही जवाब प्रकरण के खुलासे के दिन भी दिया था। हफ्तेभर बाद स्थिति जस की तस है।
बहरहाल देखना होगा कि जिम्मेदार खनिज अधिकारी कब तक रेत के अवैध खनन और परिवहन मामले में कार्यवाही करते हैं।
हैरान करने वाली तस्वीर
ये तस्वीर बिलासपुर खनिज विभाग द्वारा स्वीकृत 18 में से बचे 9 वैधानिक रेत खदान की नहीं है,बल्कि ये तस्वीर ग्राम पंचायत गढ़वट के पास खारुन नदी की है जहां से रेत चोर खनिज अधिकारियों की उदासीनता का फायदा उठाकर पानी के नीचे से रेत का अवैध खनन कर परिवहन कर शासन को राजस्व का चूना लगा रहे हैं।
किसके संरक्षण में किया जा रहा है रेत का अवैध खनन और परिवहन क्या खनिज अधिकारी यहां कार्यवाही करने आएंगे। किसने कहा कि खनिज इंस्पेक्टर का फोन बंद आ रहा है।
शीघ्र करेंगे सनसनीखेज खुलासा!