बिलासपुर
पटवारी हटाने ग्रामीणों नें SDM को सौंपा ज्ञापन…

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। ग्राम पंचायत अकलतरी के पटवारी हल्का नम्बर 9 की महिला पटवारी के खिलाफ ग्रामीणों नें मोर्चा खोल दिया है।
कल ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर महिला पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए थे।
आज एक बार फिर ग्रामीणों ने SDM बिलासपुर को पत्र लिखकर बताया है कि पटवारी श्रीमती प्रियंका सिंह विगत छह महीने से कार्यालय नहीं आ रही हैं जिस वजह से ग्राम वासियों, कृषकों एवं अध्ययनरत स्कूली बच्चों को बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जाति निवास, फौती, नामांतरण, राशनकार्ड को लेकर सभी भटक रहे हैं।
इसलिए SDM समस्या के समाधान हेतु तत्काल किसी अन्य पटवारी की व्यवस्था की करें। ताकि सभी की समस्या का निदान हो सके।