सँयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में कोविड-19 की तैयारी बैठक… दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। आज दिनांक 03.01.2022 कोविड-19 के तैयारियों की समीक्षा हेतु जिले के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं एवं आईएमए प्रतिनिधियों की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में श्रीमती अंशिका पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय,राज्य मानसिक चिकित्सालय प्रचार्य शासकीय आयुर्वेदिक कालेज,जिला आयुर्वेद अधिकारी,जिला अस्पताल.छ.ग.आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) कंपोजिट हॉस्पिटल सीआरपीएफ भरनी,जन
स्वास्थ्य सहयोग केन्द्र गनियारी,एवं आईएमए अध्यक्ष व सचिव से कोविड तैयारियों की जानकारी ली गयी।
सभी अस्पताल प्रमुखों को जिले में कोविड मरीजों के बढ़ती संख्या को देखते हुये सभी
आवश्यक तैयारियों करने के निर्देश दिये गये। कोविड बिस्तरों की उपलब्धता,ऑक्सीजन
सिलेण्डर ऑक्सीजन कांसट्रेटर,दवाईयों,वेटीलेटर,डॉक्टर नर्स,पैरामेडिकल स्टॉफ,स्वीपर,वार्ड ब्वाय,व अन्य स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
कोविन पोर्टल पर प्रति दिवस विस्तरों की उपलब्धता दर्शाते हुये ऑनलाईन एण्ट्री करने के निर्देश दिये गये। होम आइसोलेशन की जवाबदारी जिला आयुर्वेद अधिकारी को दी गयी।
प्राचार्य शासकीय आयुर्वेदिक कालेज को होम आइसोलेशन कार्य हेतु चिकित्सक व स्टॉफ देने के निर्देश दिये गये।
बैठक में डॉ प्रमोद महाजन मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी,डॉ यशपाल सिंह घुव जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ रक्षपाल गुप्ता प्राचार्य शासकीय आयुर्वेदिक कालेज,डॉ संदीप तिवारी आईएमए
अध्यक्ष बिलासपुर,डॉ रमन कटारियाँ जन स्वास्थ्य केन्द्र गनियारी,डॉ सूरज सिंह सीआपीएफ गरनी,डॉ नीरज शेण्डे अधीक्षक सिम्स,डॉ आरती पाण्डेय सिम्स,डॉ विवेक शर्मा सिन्स.डों बीआर नंदा अधीक्षक
राज्य मानसिक चिकित्सालय,डॉ पीके सिंह रेल्वे हॉस्पिटल,डों सगीर तिवारी सहायक नोडल अधिकारी होम आइसोलेशन, डॉ मनीष श्रीवास्तव जिला परिवार कल्याण अधिकारी,डॉ अनिल श्रीवास्तव नोडल अधिकारी नर्सिंग होम एक्ट,डॉ बी के वैष्णव जिला सर्विलेंस अधिकारी,डॉ जे पी
आर्या,डॉ अनुज कुमार, सुश्री पीयुली मजुमदार जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रीमा गांगुली समन्वयक यूनिसेफ व सिम्स व सीएमएचओ कार्यालय के स्टोर कीपर सम्मिलत हुए।