बिलासपुर
शाखा प्रबंधक की प्रताड़ना से तंग आकर… चपरासी नें फाँसी लगाकर की खुदकुशी। सुसाईड नोट में लिखा प्रताड़ित होने का दर्द।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। रतनपुर पुलिस थाने अंतर्गत महामाई पारा में निवासरत व पेंड्रा के कॉपरेटिव बैंक में कार्यरत चपरासी बसंत यादव नें घर पर फाँसी लगा कर जान दे दी।
पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक नें फाँसी लगाने से पूर्व लिखे सुसाईड नोट में शाखा प्रबंधक विनय साहू द्वारा प्रताड़ित किए जाने का उल्लेख किया है।
पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक रतनपुर महामाई पारा रतनपुर में किराए के मकान में मय परिवार रहता था। मृतक के घर में कोहराम मच गया है।