अगस्त माह के तीन त्यौहार…पड़ गए दिन रविवार…सरकारी कर्मचारी भए उदास…

वरिष्ठ पत्रकार शशि कोन्हेर की कलम से
अगस्त माह के तीन त्यौहारों में डूबे, कर्मचारियों के तीन रविवार
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने वेतन-भत्ते के बाद यदि कोई भी बात सबसे ज्यादा प्यारी होती है.. तो वो है.. रविवार के अलावा मिलने वाली सरकारी-त्यौहारी छुट्टियां…!!
लेकिन, इस लिहाज से अगस्त माह उनके लिए अच्छा नहीं रहा। इस माह में तीन बड़े पर्व और त्योहार मनाए जाने हैं। इनमें सबसे बड़ा और छत्तीसगढ़ का पहला पर्व हरेली कल बीत गया है। लेकिन सरकारी कर्मचारियों के लिए यह दुखदाई है कि हरेली रविवार को मनाई गई है। इससे उनका एक दिन का हरेली अवकाश बट्टे खाते में चला गया। रविवार को हरेली होने के कारण… हरेली पर मिलने वाली शासकीय छुट्टी से वे, हाथ धो बैठे हैं।
इसी तरह हरेली के बाद देश का सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त भी रविवार को ही है। मतलब उस दिन मिलने वाली सरकारी छुट्टी भी 15 अगस्त को रविवार होने के कारण गोता खा गई।
इसके बाद एक तीसरे बड़े रक्षाबंधन पर्व पर मिलने वाली कर्मचारियों की एक और छुट्टी भी डूबंत खाते में जाती दिख रही है। देश में रक्षाबंधन का पर्व 22 अगस्त को मनाया जा रहा है। और कर्मचारियों के लिए दुख की बात यह है कि यह तीसरा बड़ा पर्व, रक्षाबंधन भी, 22 अगस्त रविवार को ही है।