ईमानदारी आज भी जिंदा है… गवाह बनी नेकी की दीवार।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। दुनियां में ईमानदारी जिंदा है का जीता जागता उदाहरण देखने को बहुत कम ही मिलता है लेकिन मिलता जरूर है। जी हाँ ऐसे ही एक ईमानदार शख्स से आपको भी खबर के माध्यम से परिचय कराने का अवसर मिला है।
नेहरू चौक पर स्थित नेकी की दीवार के विषय में आपने भी सुन रखा होगा जैसा कि नेकी मतलब परोपकार करनें वाली दीवार और इसी दीवार के पास खड़े रविन्द्र कुमार नायक आ. इंदल कुमार नायक, बाजार पारा, पानी टंकी के पास,थाना पाली, जिला कोरबा को 28,500 रूपए पड़े हुए मिले।
इस परोपकार यानि नेकी की दीवार के पास खड़े इस शख्स ने उसे उठाकर सीधे सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर सौपते हुए बतलाया कि आज दिनांक 03.12.2021 को
नेहरू चौक पर बनी नेकी की दीवार के पास उसे रू. 28,500/- (अठाइस हजार पांच सौ) गिरे हुये मिले हैं। यह धनराशि संबंधित व्यक्ति को दिया जाय। और उसने उस धनराशि को कार्यालय में जमा करा दिया।
रविन्द्र कुमार नायक द्वारा एक नागरिक के रूप में सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया है,वह काबिले तारीफ है जिसकी प्रशंसा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर श्री रविन्द्र कुमार नायक को सम्मानित किया गया।
इस खबर के माध्यम से जनसामान्य को सूचित करती है कि नेहरू चौक के पास मिली यह धनराशि जिस किसी व्यक्ति की हो वह इसका प्रमाण देकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कार्यालय, बिलासपुर में स्टेनो शाखा से प्राप्त कर सकता है।