बहू के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर…भीतर सो रही सास की जघन्य हत्या…हत्यारा फरार…क्राईम सीन पर पुलिस कर रही इन्वेस्टिगेशन। दहशत में ग्रामीण।

खासखबर छत्तीसगढ़ बेलगहना/कोटा मंगलवार की सुबह बेलगहना पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस पदाधिकारी अपनी दिनचर्या की शुरुआत कर ही रहे थे तभी ग्राम बरर का कोटवार एक अधेड़ महिला की जघन्य हत्या की खबर लेकर पहुंचा, हत्या की खबर से पुलिस भी सकते में आ गई और फौरन घटना स्थल पर रवाना हो गई। चूंकि मामला हत्या से जुड़ा था इसलिए पुलिस टीम सावधानी से क्राईम सीन पर अपनी जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना चौकी से महज तीन किलोमीटर दूर अरपा नदी के किनारे बसे ग्राम बरर में रहने वाली एक 50 वर्षीय अधेड़ महिला उमाबाई यादव की टंगिया मारकर हत्या कर दी गई और अज्ञात आरोपी फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार बरर में जोगी यादव का परिवार निवास करता है। जोगी यादव के परिवार में उसकी पत्नि उमा बाई यादव और बेटे बहु रहते हैं। कल रात खाना खाने के बाद बहु अपने कमरे में चले गई । सुबह जब उठी तो उसके घर का दरवाजा बाहर से बंद था तब उसने आवाज लगाना शुरू किया। उसकी आवाज पर आस पास के कुछ पड़ोसियों नें दरवाजा खोला। जोगी यादव की बहु अपने कमरे से बाहर आकर देखी तो उसकी सास खून से लतपथ अपने बिस्तर पर मृत पड़ी थी।
उसने हत्या की जानकारी आस पास के लोगों को दी तो ग्राम के कोटवार ने इस जघन्य हत्या की सूचना बेलगहना चौकी को दे दी।
मृतक महिला उमाबाई यादव की बहु का कहना है कि रात में मुझे बाहर से बंद कर दिया गया था और आरोपी द्ववारा मेरी सास की हत्या कर पिछले दरवाजे से बाहर निकल कर फरार हो गया।
क्राईम सीन
घटना में प्रयुक्त टंगिया घर के पास ही पड़ा मिला है वहीं एक अलग कमरे में लगे पंखे पर नायलॉन की रस्सी भी लटक रही है । घर में एक महिला की हत्या और दुसरे कमरे के पंखे में रस्सी का लटकना घर में हुई जघन्य हत्या से जोड़ कर देखा जा रहा है।
फिलहाल बेलगहना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और क्राईम सीन से सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है। उम्मीद है कि पुलिस की इन्वेस्टिगेशन से हत्यारा शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा और हत्या की वजह भी निकल कर सामने आ जायेगी। देखना होगा कि पुलिस कब तक मर्डर मिस्ट्री को साल्व करती है।