राजस्व अभिलेख में कूट रचना, “पटवारी” पर लगा आरोप…पीड़िता नें आई जी,एसपी और थाने में की शिकायत…जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। शासन ने कोरोना संक्रमण थमते ही आम जनता की समस्या को निपटाने जनदर्शन और जन चौपाल की शुरुआत क्या कि राजस्व संबंधी शिकायतों का अम्बार सा लग गया है ऐसा ही एक मामले की शिकायत आईजी,एसपी,और थाना सकरी को एक महिला द्वारा लिखित रूप से की गई है। जिसमें शिकायतकर्ता महिला ने सीधा सीधा तत्कालीन पटवारी पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि पटवारी नें राजस्व अभिलेखों में कूट रचना कर मेरा नाम काट कर अवैध रूप से दूसरे के नाम पर चढ़ा दिया है। उनकी मांग है कि उक्त शिकायत की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय।
शिकायतकर्ता का आवेदन
प्रति,
श्रीमान् आई. जी महोदय, बिलासपुर
रेंज बिलासपुर (छ.ग.)
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय,
बिलासपुर (छ.ग.)
श्रीमान् थाना प्रभारी महोदय,
थाना सकरी बिलासपुर
विषयः मेरे द्वारा पंजीकृत विक्रय पत्र के माध्य से कय शुदा भूमि स्थित मौजा घुरू प. ह. न.
24/13 रा. नि. मं. सकरी जिला बिलासपुर में स्थित भूमि खसरा नंबर 130/1, 131 में
(130/9, 131/9) से 2200 वगफुट भूमि जो कि राजस्व अभिलेखों में मेरे नाम पर
नामांतरण दर्ज रही उक्त भूमि से छल-कपट धोखाधड़ी, कूटरचना कर मेरा नाम काटने
वाले दोषी पटवारी एव नाम फर्जी रूप से दर्ज करवाने वाले व्यक्तियो के विरूध्द धारा
420, 468, 467, 471, 472 भा. द. सा. के अन्तर्गत प्रथम सूचना दर्ज कर कार्यवाही
करने बाबत्।
महोदय,
मैं प्रमिला पाण्डा, पिता श्री बंशीधर पाण्डा, निवासी मंगला, जिला बिलासपुर (छ.ग.) की
हूँ जो कि निम्नलिखित शिकायत करती हूँ :
1. यह कि मैं उपरोक्त पते पर रहती हूँ तथा मेरे द्वारा उपरोक्त विषयान्तर्गत भूमि खसरा
नंबर 130/1, 131 में से (130/9, 131/9) 2200 वर्गफुट भूमि को पंजीकृत विक्रय
पत्र से कय किया है तथा उक्त भूमि नामांतरण की गई थी तथा मेरा नाम बी-1
खसरा ऋण पुस्तिका में दर्ज रहा है।
2. यह मेरे नाम पर दर्ज भूमि को पटवारी घुरू प. ह. न. 24/43 के द्वारा बिना किसी
आदेश के फर्जी तौर पर सामने वाले व्यक्तियो से संतोष लाभ प्राप्त कर छल-कपट
धोखाधडी, कूटरचना कर मेरा नाम काटकर उक्त भूमि को सुशीला मधुकर, पति राम
दयाल मधुकर के नाम पर दर्ज किया है जो धारा 420, 468, 467, 471, 472 के
अन्तर्गत अपराध है।
अतः प्रार्थना है कि उपरोक्त संबंध मेरे साथ छल-कपट धोखाधडी, कूटरचना
करने वाले पटवारी एवं अवैध रूप से अपना नाम दर्ज करवाने वाले व्यक्ति
सुशीला मधुकर के विरूध्द धारा 420, 468, 467, 471, 472 के तट प्रथम
सूचना दर्ज कर कडी कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
बिलासपुर
संलग्न:-
1. विक्रय पत्र
2. नामांतरण पत्र
3 बी-1 खसरा की मूल प्रति
शिकायतकर्ता
4. अवैध नामांतरण धारा का बी-1 खसरा
प्रमिला पाण्डा
बिलासपुर