बिलासपुर
विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर जे पी हाईट्स के नौनिहालों नें धूमधाम से मनाया सरस्वती पूजा उत्सव।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। शुभमविहार बिलासपुर स्थित जे पी हाईट्स ने हमेशा की तरह आज वसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का विधिवत पूजन कर केसर युक्त पीले चावल का भोग लगाया गया।
इस पावन अवसर पर नन्हे मुन्नों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमो में हिस्सा लिया।
मोहन अग्रवाल, वरुण राजपूत, अरविंद छाबड़ा, अमित पोरवाल, रश्मि अग्रवाल, अर्चना पांडेय, मोनिका अग्रवाल, दीपिका शुक्ला, दिव्या पटेल, सुषमा अग्रवाल, डॉ आकांक्षा राजपूत, हनी अग्रवाल, दक्षा पटेल, करिश्मा अग्रवाल, बीना जायसवाल, अलका पोरवाल, बांसुरी शुक्ला सहित बडी सँख्या में जे पी हाईट्स निवासी उपस्थित थे।