बिलासपुर

सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम के तहत…मोतियाबिंद रहित ब्लाक हेतु कोटा ब्लाक का चयन…2278 का किया गया सर्वेक्षण…767 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन सिम्स में होगा – डॉ प्रमोद महाजन CMHO

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दिनांक 16.07.2021 से 25.07.2021 तक मोतियाबिंद रहित ब्लॉक हेतु ब्लॉक कोटा का चयन किया गया, जिसके तहत् दिनांक 16.07.2021 से 25.07.
2021 तक नेत्र सम्बन्धी बीमारियों सर्वेक्षण कार्य जिले के नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा
किया गया।

यह कार्यकम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन, डॉ मनीष श्रीवास्तव डीएचओ, नोडल अधिकारी डॉ शुभा गढेवाल, सहायक नोडल अधिकारी श्री विजय प्रताप सिंह, नेत्र सहायक अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा एवं श्री अनिल दुबे के द्वारा संचालन एवं संपादन हुआ।

ब्लॉक कोटा के खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक,जनप्रतिनिधियों विधायक श्रीमति रेणु जोगी, सरपंच,सचिव, मितानिनों का सहयोग
अतुलनीय रहा।

नेत्र सर्वेक्षण में दोनों आंख मोतियाबिंद-208, एक आंख मोतियाबिंद-559,
कॉर्नियल ओपेसिटी-5, परमानेंट अंधे- 21. प्रेस बायोपिक-1283, रिफ्रेक्टीव एरर-702 मरीज मिले।

मोतियाबिंद मरीजो का ऑपरेशन जिला चिकित्सालय बिलासपुर एंव छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में किया जायेगा, साथ ही प्रेस बायोपिक चश्में का वितरण किया जायेगा।


उपरोक्त जानकारी डॉ प्रमोद महाजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button