हद हो गई पार… मास्क का ऐसा जुगाड़… कहीं देखा है आपने!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कोविड 19 मतलब कोरोना संक्रमण की दहशत नें जहां लोगों को मास्क की उपयोगिता समझा दी तब लोग मास्क का उपयोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किया तो वहीं कुछ लोगों नें अपनी अपनी सुविधानुसार और जरूरत के अनुसार भी मास्क का उपयोग करना शुरू कर दिया है। आप भी मास्क का उपयोग देखकर हैरान हो जाएंगे।
पहली तस्वीर में एक छोटे से गोल मटोल बच्चे को “डाइपर” की जगह मास्क ही पहना दिया गया है। अब आप समझ गए होंगे कि मास्क का उपयोग लोग अपनी सुविधा अनुसार भी कर रहे हैं।
दूसरी तस्वीर में आप पिंजरे में बंद पक्षियों को मास्क के बनाए झूले में झूलते देख सकते हैं।
तीसरी तस्वीर तो और हैरान और परेशान कर देने वाली है यहां पर मास्क उपयोग घरों में चाय छन्नी के रूप में किया जा रहा है।
चौथी तस्वीर किसी स्वास्थ्य केंद्र की है इस तस्वीर को देखने के बाद आप खुद तय कीजिए कि इस युवती ने मास्क को अपने मुँह पर लगाने की बजाय जुड़े पर क्यों लगा रखा है।
पांचवी तस्वीर में एक साहब चिलचिलाती धूप में अपने आप को कोरोना संक्रमण से बचाने की जगह सर को मास्क लगा कर चिलचिलाती धूप से बचाते और छुपाते नजर आ रहे हैं।
छठवी तस्वीर से साफ है कि कम्प्यूटर पर काम कर रहे शख्स ने अपनी कोहनी को रगड़ से बचाव के लिए मास्क का उपयोग किया है।
सातवी तस्वीर हद कर दी आपने वाली है इसमें एक सज्जन को सेंडिल पहना हुआ दिखलाया गया है जो शायद सेंडिल के नई होने की वजह से उसके पैर को काट लिया है इसलिए उसने बचाव के लिए अपनी एड़ी को मास्क पहना रखा है।
मास्क की उपयोगिता से जुड़ी आठवीं और अंतिम तस्वीर किसी प्रकृति प्रेमी से जुड़ी हुई है। आप भी देख सकते हैं कि कैसे मास्क का उपयोग प्रकृति प्रेमी नें छोटे छोटे गमले बना कर उसमें पौधे को उगाया है।